कटे सिर के साथ खेला फुटबॉल, 'रहमान डकैत' से ज्यादा बेरहम था भाई उजैर बलोच
फिल्म धुरंधर की कहानी और उसके पात्र के बारें में चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस दौरान हम आपको पाकिस्तान गैंगस्टर रहमान डकैत के भाई उजैर बलोच के ...और पढ़ें
-1766324801561.webp)
कौन था रहमान डकैत का भाई (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर अपनी रिलीज के तीसरें वीकेंड में एंट्री मार चुकी हैं। इस मूवी की कहानी और कास्ट को लेकर अभी चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मूवी में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है, उनका रोल बेहद हिसंक और खतरनाक दिखाया है।
लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी रहमान डकैत से ज्यादा खूंखार उनका कजिन भाई उजैर बलोच था, जिसने एक गैंगस्टर का सिर काटकर उससे फुटबॉल खेला था। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान की जुर्म की दुनिया का मशहूर नाम उजैर बलोच कौन था।
कौन था उजैर बलोच?
पाकिस्तानी के कराची में मौजूद ल्यारी में रहमान डकैत का दबदबा कायम था। फ्रंट पर रहमान रहता था और उसके पीछे ढाल की तरह छोटा भाई उजैर बलोच काम किया करता था। सारे काले कारनामे मर्डर, फिरौती, ड्रग्स और बंदूकों की कालाबाजारी के धंधे को वही देखता था। रहमान के आदेश पर उजैर बलोच मारने और मरने के लिए तैयार रहता था।

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Worldwide Collection: घातक निकला धुरंधर! छावा का रिकॉर्ड तोड़ बनी 2025 की हाइस्ट ग्रॉसिंग मूवी
सही मायनों में कहा जाए तो उजैर बलूच कराची के सबसे खूंखार गैंगस्टरों में से एक था। अपने बड़े भाई रहमान डकैत की मौत के बाद, उजैर ने आपराधिक साम्राज्य पर कब्जा कर लिया और तेजी से लयारी में अपनी ताकत मजबूत कर ली। देखते ही देखते उजैर बलोच का नाम इलाके के हिंसक इतिहास की कुछ सबसे क्रूर घटनाओं से जुड़ गया।

इनमें से एक घटना वह रही जब उसने विरोधी गैंगस्टर अरशद पप्पू को मौत के घाट उतारा था। उजैर ने पप्पू की निर्मम हत्या की और उसके शरीर की टुकड़े-टुकड़े कर स्थानीय इलाके के लोगों के सामने फेंक दिया। इसके अलावा कुछ चश्मदीदों ने तो यह भी दावा किया था कि उजैर ने अरशद पप्पू के कटे हुए सिर के साथ फुटबॉल की खेला था। यह एक ऐसा काम था जो उस समय ल्यारी में फैली बेहिसाब क्रूरता का प्रतीक बन गया था।
भाई की मौत का लिया था बदला
दरअसल उजैर बलोच के इस हिंसक रूप का कारण उसके भाई फैज मोहम्मद की मौत थी, जिसे साल 2003 में अरशद पप्पू ने किडनैप कर लिया था। लेकिन ये किडनैपिंग मौत में बदल गई और अपने भाई फैज को खोने से उजैर पर बदले का भूत सवार हो गया। आलम ये रहा कि उजैर बलोच ने बाद में अरशद पप्पू को बेहरमी से मौत के घाट उतारकर अपने भाई की मौत का बदला लिया। बता दें कि इस घटना के बाद रहमान बलोच ने उजैर को अपने गैंग में शामिल किया।
दानिश पंडोर बने उजैर बलोच
फिल्म धुरंधर में अभिनेता दानिश पंडोर ने उजैर बलोच की भूमिका को अदा किया। उनके किरदार की बैकवर्ड स्टोरी और हिंसात्मक रूप आपको धुरंधर पार्ट 2 में देखने को मिलेगा। जिस तरह से दानिस ने अपने कैरेक्टर को प्ले किया, उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। मालूम हो कि धुरंधर 2 को 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।