Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spoiler Alert: धुरंधर की ये कड़ियां खोल देंगी दिमाग, रणवीर के कैरेक्टर से लेकर गाने तक, नहीं जानते होंगे आप!

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 07:30 PM (IST)

    Dhurandhar Spoiler Alert: धुरंधर (Dhurandhar) अगर आपने सिनेमाघरों में देख ली है, तो आप यकीनन कुछ सवालों को अपने साथ जरूर लाए होंगे। हालांकि यह भी हो स ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर की ये कड़ियां सोचने पर करेंगी मजबूर!

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अच्छी फिल्मों का आना किसे कहते हैं...या अच्छी फिल्मों की परिभाषा आपकी नजर में क्या है? अगर इस सवाल का जवाब इस वक्त आप अपने जहन में ला रहे हैं, तो जरूर लाइए और ये सोचिए कि आखिर धुरंधर जैसी फिल्मों में ऐसी क्या खास बात रही, जो इस फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है। 'Content is the King', ये बात पिछले कई सालों से कही जा रही है और धुरंधर (Dhurandhar) के बाद ये सच भी हुआ है। फिल्म में ऐसा सस्पेंस और कहानी का कॉकटेल किया गया कि दर्शक सिनेमाघरों में अपनी सीट पर थमकर रह गए। आज हम आपको धुरंधर की कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप सोचने पर मजबूर जरूर होंगे। हालांकि हम ये कोई स्पोइलर नहीं दे रहे हैं, क्योंकि फिल्म का अगला पार्ट (Dhurandhar Part 2) आना अभी बाकी है लेकिन जो वजहें सामने आई हैं, उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। फिल्म में कई जानकारियां छिपी हुई हैं, जिन्हें हमने डिकोड करने की कोशिश की है... 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Epic URI x Dhurandhar crossover vibes! pic.twitter.com/gWoeQBX13X

    — ModernYogi (@mayank_b_) December 9, 2025

    जसकीरत सिंह रंगी-

    फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के किरदार का नाम यूं तो हमजा अली मजारी है। हालांकि फिल्म के आखिर में एक और खुलासा होता है कि आखिर रणवीर सिंह को स्पाई बनाकर पाकिस्तान भेजा गया तो उससे पहले उनकी पहचान क्या थी। ये खुलासा फिल्म में होता है कि रणवीर के असल किरदार का नाम जसकीरत सिंह रंगी है, जो हमजा बनने से पहले का है। यही नाम फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में सामने आया था। हो सकता है कि अब उरी और धुरंधर यूनिवर्स का कोई कनेक्शन हो। वहीं जसकीरत के किरदार को लेकर भी काफी कुछ कहा जा रहा है कि शायद उनके परिवार के साथ इतना कुछ हुआ इसलिए वो ऐसे बने या हो सकता है कि फ्लैशबैक में कहानी जाएगी जहां जसकीरत के किरदार की परतें हटेंगी और सच सामने आएगा। 

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में Dhurandhar धुंआधार...सिनेमाघरों के घर के बाहर लगी लाइनें, शोपियां-पुलवामा में शो हाउसफुल!

    dawood

    कौन है बड़े साहब?

    फिल्म धुरंधर में बड़े साहब नाम के एक किरदार का जिक्र हुआ है। इसी किरदार के नेतृत्व में भारत में संसद और 26/11 के आंतकी हमले को अंजाम दिया जाता है। फिल्म में बड़े साहब का रोल अहम बताया जा रहा और पार्ट 2 में इस कैरेक्टर का खुलासा भी होगा। दरअसल धुरंधर में बड़े साहब का किरदार अंडरवर्ल्ड की दुनिया के सबसे चर्चित नाम दाउद इब्राहिम का है। फिल्म के लास्ट क्रेडिट में ये बताया भी गया है और दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के किरदार को दानिश इकबाल ने निभाया है। हालांकि कुछ लोग ये मान रहे हैं कि ये किरदार वो दूर बैठकर पूरे आतंक के नेटवर्क को चला रहा है।

    ranveer n

    फिल्म के टाइटल ट्रैक में छिपा है राज

    फिल्म के टाइटल ट्रैक (Dhurandhar Songs) को भी अगर आप ध्यान सुनेगें तो यहां आपको एक वर्ड प्ले सुनाई देगा। हालांकि हो सकता है कि ये एक इत्तेफाक हो, लेकिन जब आप फिल्म के टाइटल ट्रेक (Dhurandhar Title Track), खासकर गाने के रैप को आप सुनेंगे तो वहां आपको 'धु-रन-धर' सुनाई देगा। अब इसमें रणवीर सिंह के नाम का रन और आदित्य धर (Aditya Dhar) के सरनेम का इस्तेमाल किया गया है। अब ये महज एक इत्तेफाक भी सकता है।

    Wash ma 1

    मीम के पीछे छिपी कहानी

    इस्लामाबाद की रहने वाली एक इंफ्लुएंसर हैं वाशमा बट, जिनके नाम पर काफी मीम बने थे। एक लड़के ने सोशल मीडिया पर वाशमा बट (Washma Butt) के नाम का मजाक बनाते हुए कहा था कि 'वॉश इट योरसेल्फ'। इस पर काफी मीम बने थे और अब उसी का इस्तेमाल धुरंधर में किया गया है। इसे भी फिल्म में जब नोट किया गया, तब लोगों को इस पूरी कहानी के बारे में पता चला।

    Dhur

    फिल्म के टाइटल का सच क्या है?

    फिल्म का टाइटल है धुरंधर। असल में अब इसके पीछे भी इंटरनेट पर अलग चर्चा हो रही है। दरअसल लोगों का मानना है कि धुरंधर टाइटल में डूरंड लाइन को मिक्स किया गया है। अब सवाल ये है कि डूरंड लाइन क्या है। दरअसल डूरंड रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लगभग 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा है जो दोनों देशों की सीमा रेखा है और 1893 में ब्रिटिश भारत और ब्रिटिश भारत और अफगानिस्तान के बीच विभाजित की गई थी। हालांकि 1947 के बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में इसको लेकर समय-समय पर विवाद होता रहा है।

    हालांकि ये महज कुछ प्वॉइंट्स हैं, जिनका जिक्र फिल्म में किया गया है और अब इनको डिकोड करने में सभी लगे हुए हैं। हालांकि ये सारी गुत्थी अब फिल्म के अगले पार्ट में सुलझ जाएगी। रणवीर के किरदार से लेकर अर्जुन रामपाल के किरदार तक, फिल्म में अब आगे और क्या होगा, ये आने वाले वक्त में पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- जब हीरो पर भारी पड़े विलेन, गब्बर सिंह से रहमान डकैत तक पर्दे पर छाए ये खलनायक किरदार