Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhurandhar की हीरोइन Sara Arjun के पिता भी हैं बॉलीवुड के टॉप एक्टर, शाह रुख-आमिर संग किया है काम

    जब से रणवीर सिंह स्टारर मूवी धुरंधर (Dhurandhar) का फर्स्ट लुक सामने आया है इसकी हीरोइन सारा अर्जुन (Sara Arjun) की चर्चा हो रही है। सारा एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उनके पिता भी अभिनय में उस्ताद हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    धुरंधर एक्ट्रेस सारा अर्जुन के पिता भी हैं एक्टिंग में उस्ताद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा की जानी-मानी चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं सारा अर्जुन अब 20 साल बड़े रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। धुरंधर (Dhurandhar) मूवी के फर्स्ट लुक में सारा की एक छोटी सी झलक भर ने दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से धुरंधर का एलान हुआ था, तभी से माना जा रहा था कि सारा अर्जुन इसका हिस्सा हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक से यह कन्फर्म भी हो गया है। उनकी पहली झलक धांसू है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सारा अर्जुन एक बेहतरीन अदाकारा हैं। मगर क्या आपको पता है कि उन्हें यह हुनर अपने पिता से ही मिला है क्योंकि वह भी एक मंझे हुए अभिनेता हैं।

    बॉलीवुड-साउथ सिनेमा में छाए राज

    सारा अर्जुन जाने-माने अभिनेता राज अर्जुन (Raj Arjun) की बेटी हैं। राज ने साउथ (तमिल, मलयालम और तेलुगु) और बॉलीवुड सिनेमा में काम किया है। राज ने साल 2002 में अजय देवगन स्टारर फिल्म कंपनी में छोटी सी भूमिका निभाई थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक फ्राइडे से मिली। उन्होंने फिल्म में अक्रम की भूमिका निभाई थी।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar First Look: 'धुरंधर' का धुआंधार फर्स्ट लुक आउट, रोंगटे खड़े कर देगा Ranveer Singh का घातक अंदाज

    Sara Arjun with Father Raj Arjun - Instagram

    आमिर की फिल्म से मिली सफलता

    राज अर्जुन ने डी, कालो, थांडवम, राउडी राठौड़, सत्यग्रह, श्री, थलाइवा, ट्रैफिक, डियर कोमरेड जैसी फिल्मों में काम किया है। शाह रुख खान स्टारर फिल्म रईस में उन्होंने इलियास का किरदार निभाया था, जबकि सीक्रेट सुपरस्टार में अब्यूसिव पति फारूख का किरदार निभाया। भले ही राज ने बतौर लीड कोई फिल्म न की हो, लेकिन वह अपनी छोटी सी भूमिका में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं।

    Raj Arjun - Instagram

    सलमान संग सारा ने किया काम

    अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर सारा अर्जुन भी छोटी सी उम्र में ही अभिनय की दुनिया पर राज कर रही हैं। पहले वह चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर छाईं और अब वह बतौर लीड हीरोइन बनकर मेनस्ट्रीम सिनेमा पर राज करने की तैयारी में हैं। सारा ने अपने करियर में कई एड्स किए हैं। वह सलमान खान की मूवी जय हो में विकलांग बच्ची का किरदार निभा चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म धुरंधर इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Ranveer Singh के 'Dhurandhar' की एक्ट्रेस सारा अर्जुन, 20 साल बड़े एक्टर के साथ करेंगी रोमांस