ईद 2026 में बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश, Toxic के सामने सीना तान कर खड़ा Dhurandhar... 5 भाषाओं में आएगी फिल्म
Dhurandhar 2 Release Date: हिंदी में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी फिल्म धुरंधर अब और भी बड़े स्तर पर लौटने के लिए तैयारी कर चुकी है। इस फि ...और पढ़ें

पैन इंडिया फिल्म बनी 'धुरंधर 2'
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की फेहरिस्त में धुरंधर (Dhurandhar) टॉप पर है। फिल्म की कमाई इतनी ज्यादा हो रही है कि हर कोई इसकी कमाई को देखकर हैरान है। फिल्म की कमाई को देखते हुए मेकर्स ने अब इसके अगले पार्ट का ऐलान किया है, लेकिन मेकर्स ने शानदार दांव भी खेला है, जिसकी चर्चा अब हर कोई कर रहा है।
सामने आई 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट
वहीं हिंदी में रिलीज़ होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी फिल्म धुरंधर अब और भी बड़े स्तर पर लौटने के लिए तैयारी कर चुकी है। इस फिल्म को खासतौर पर साउथ इंडिया से जबरदस्त प्यार मिला, जिसके बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल का अब ऐलान कर दिया है। धुरंधर 2 को ईद 2026 पर 19 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा।

टॉक्सिक से होगा बॉक्स ऑफिस क्लैश
धुरंधर की रिलीज के साथ ही इसके अगले पार्ट का ऐलान हो गया था। दरअसल इसी तारीख पर यश की टॉक्सिक भी रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक भी सामने आया है।
ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर इन दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होगा। हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट के साथ ही ये तय किया है कि धुरंधर पांच भाषाओं में आएगी और रिलीज डेट नहीं बदली गई है।
पांच भाषाओं में आएगी फिल्म
धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है। फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है। ऐसे में मेकर्स ने अब ये ऐलान किया है कि फिल्म को और भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। भले ही गल्फ देशों में फिल्म को बैन किया गया हो लेकिन अब भारत में ही फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी, जिसके बाद ये एक और बड़ी पैन इंडिया फिल्म बनेगी।
हालांकि धुरंधर सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हुई थी, लेकिन साउथ इंडिया में इसे ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। सोशल मीडिया पर चर्चा, वर्ड ऑफ माउथ और बार-बार देखे जाने की वजह से वहां के दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। साउथ के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर मालिकों ने भी लगातार डब वर्ज़न की मांग उठाई थी।
फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म का हर किरदार इस वक्त लाइमलाइट लूट रहा है। वहीं फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और इसे जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ प्रोड्यूस कर रहे हैं।
धुरंधर 2 में कहानी और एक्शन दोनों को पहले से कहीं ज़्यादा बड़े स्तर पर पेश किया जाएगा। फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जल्द ही फिल्म की बाकी चीजों पर काम शुरू होगा। हालांकि दर्शकों को इंतजार है कि आखिरकार अगले पार्ट में कहानी और क्या दिखेगी और अगर टॉक्सिक के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा तो वाकई में किसी एक फिल्म को बड़ा नुकसान होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।