Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dharmendra को धोखा देकर फिल्माया गया था दुष्कर्म सीन, Sunny Deol ने डायरेक्टर को दी थी धमकी

    धर्मेंद्र के फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं। अभिनेता जिस भी किरदार में आए उस पर थिएटर में सीटियां और तालियां बजती ही हैं। हालांकि हिंदी सिनेमा की ही-मैन भी अपने करियर के सबसे बुरे फेज को देख चुके हैं। धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने ऐसा फ्रॉड किया कि सनी देओल (Sunny Deol bold move) गुस्से से आगबबूला हो गए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 15 May 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    धर्मेंद्र के साथ हुआ था धोखा गुस्से में आ गए थे बेटे सनी/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले छह दशक से हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले धर्मेंद्र को फैंस कितना भी पर्दे पर देख लें लेकिन उनका मन नहीं भरता। 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के हीमैन ने भी करियर में कई उतार चढ़ाव देखे। एक समय तो उनके करियर में ऐसा आया जब उन्होंने किसी भी तरह की फिल्में चुनी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधाधुन फिल्में चुनने के चक्कर में धर्मेंद्र की जिंदगी में एक ऐसा समय आया था, जब डायरेक्टर ने उनके साथ एक बड़ा धोखा किया और एक फिल्म में उनका चेहरा लगाकर दुष्कर्म सीन शूट कर लिया। जब ये बात सनी को पता लगी, तो उन्होंने फोन मिलाकर डायरेक्टर को सीधा धमकी दे डाली। क्या है ये थ्रोबैक किस्सा, चलिए जानते हैं: 

    एक्शन सीन शूट करके दिखाया था दुष्कर्म सीन

    धर्मेंद्र के साथ धोखेबाजी करने वाले ये डायरेक्टर कोई और नहीं, बल्कि कांति शाह हैं, जिनके साथ दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी काम कर चुके हैं। उस दौर में कांति शाह बी-ग्रेड फिल्म बनाने के लिए बहुत ही मशहूर थे। उन्होंने एक फिल्म बनाई थी जिसका टाइटल था 'आज का गुंडा', इस फिल्म में धर्मेंद्र ने मुख्य किरदार अदा किया था और शक्ति कपूर-मोहन जोशी अहम भूमिका में थे। 

    dharmendra movie

    Photo Credit- X Account

    ये धर्मेंद्र और कांति शाह की साथ में आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म के बाद दोनों के बीच में ऐसा मनमुटाव हुआ कि दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली। दरअसल, 'आज का गुंडा' फिल्म के एक सीन को शूट करने के लिए कांति शाह ने धर्मेंद्र से अपनी बॉडी पर तेल लगाकर घुड़सवारी करने के लिए कहा था, ये फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस था। धर्मेंद्र भी उनकी बात मान गए और उन्होंने पूरा सीन शूट कर लिया। उस वक्त धर्मेंद्र को ये नहीं पता था कि डायरेक्टर उनके सिर्फ क्लोजअप ले रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: 2 घंटे 28 मिनट की इस फिल्म ने बदल दी थी Dharmendra की किस्मत, चोर का रोल कैसे बन गया था वरदान?

    IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र के क्लोजअप लेने के बाद निर्देशक ने अभिनेता का एक बॉडी डबल हायर किया और एक लड़की के साथ दुष्कर्म सीन शूट किया। इस सीन में डायरेक्टर ने क्लोज अप में धर्मेंद्र की शॉट लगा दिया था। 

    dharmendra_sunny deol

    Photo Credit- X Account 

    सनी देओल ने डायरेक्टर को फोन करके दी थी ये धमकी 

    धर्मेंद्र फिल्म शूट करके खुश थे और उन्हें इस बात की जानकारी तब तक नहीं हुई, जब तक सनी देओल के पास किसी रितेश्दार का फोन नहीं गया। सनी देओल को एक रिश्तेदार ने फोन करके ये बताया कि आपके पिता ने एक एडल्ट फिल्म में काम किया है और उन्हें सीन के बारे में बताया। जब सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र से इस बारे में बात की तो उन्हें काफी धक्का लगा और गुस्सा भी आया। 

    सनी को जब ये पता चला कि धर्मेंद्र को दुष्कर्म  सीन के बारे में कुछ नहीं पता, तो उन्होंने सीधा कांति शाह को फोन मिला दिया और उन्हें ये धमकी दी कि उन्होंने अगर उन्होंने ये फिल्म थिएटर से नहीं हटाई, तो वह उन्हें लीगल नोटिस भेज देंगे। जिसके बाद कांति शाह को ये फिल्म हटानी पड़ी और उनसे धर्मेंद्र ने सारे रिश्ते तोड़ दिए। 

    यह भी पढ़ें: Hema Malini की प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए Dharmendra ने लगा दिया था पूरा जोर, अस्पताल में बुक कराए थे इतने कमरे