Hema Malini ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पर दिया रिएक्शन तो गदगद हुए धर्मेंद्र! बोले- 'ख्वाब पूरे होते हैं'
Dharmendra On Hema Malini Sunny Deol धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जलवा चारों तरफ देखने को मिल रहा है। दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक मूवी की तारीफ कर रहे हैं। अब सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी ने भी गदर 2 की तारीफ की जिसके बाद धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dharmendra On Hema Malini Sunny Deol: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' कहे जाते हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को शानदार फिल्मों से नवाजा और पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा लाइमलाइट में बने रहे। धर्मेंद्र की दो शादियां बी-टाउन में हमेशा एक हॉट टॉपिक रही। कहा जाता था कि हेमा और उनकी बेटियों का बॉन्ड धर्मेंद्र की पहली पत्नी व बच्चों के साथ ठीक नहीं रहा, लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है।
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को सिर्फ 'ही-मैन' या उनकी फैमिली नहीं बल्कि उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां भी सेलिब्रेट कर रही हैं। एशा देओल (Esha Deol) के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म का रिव्यू किया। ये देख धर्मेंद्र अपनी दिल की बात कहने से खुद को रोक नहीं सकें।
हेमा मालिनी के 'गदर 2' के रिव्यू के बाद क्या बोले धर्मेंद्र?
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर कहा कि उनके सपने सच हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "हैलो दोस्तों। कुछ ख्वाब जब पूरे हो जाते हैं, कुछ कहानियां जब हकीकत बन जाती हैं।" इस दौरान धर्मेंद्र ब्लैक पैंट और चेक्ड शर्ट के साथ हैट में दिखाई दे रहे। बाद में उन्होंने अपना वीडियो डिलीट भी कर दिया।
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेमा मालिनी का वीडियो भी रीशेयर किया है, जिसमें 'ड्रीम गर्ल' सनी देओल की फिल्म पर रिएक्शन देती हुई नजर आ रही हैं।
सनी देओल की फिल्म पर हेमा मालिनी का रिएक्शन
शनिवार को हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' देखी और थिएटर से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस ने पैपराजी से बात करते हुए फिल्म की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "गदर 2 देख कर आई हूं। बहुत ही अच्छा लगा। जैसी उम्मीद थी वैसी ही थी। फिल्म बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है।"
हेमा मालिनी ने अनिल शर्मा के डायरेक्शन की भी जमकर तारीफ की थी। बता दें कि इससे पहले एशा देओल ने भाई सनी की फिल्म के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। पहली बार देओल भाई-बहनों को एक साथ देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।