Hema Malini on Gadar 2: हेमा मालिनी ने किया 'गदर 2' का रिव्यू, बोलीं- लगा जैसे 80 के दशक में वापस आ गए
Hema Malini on Gadar 2 सनी देओल की फिल्म गदर 2 को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का यूनिक कंटेंट और डायरेक्शन लोगों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है। हाल ही में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने सौतेले बेटे सनी देओल की यह फिल्म देखी। गदर 2 देखने के बाद उन्होंने पैपराजी से बात की और बताया कि उन्हें पिक्चर कैसी लगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कहर मचा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ दो ही हफ्ते बीते हैं और इतने कम समय में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 'गदर 2' को देशभर की जनता से बेशुमार प्यार मिल रहा है। यहां तक कि सिलेब्रिटीज भी अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
फिल्म रिलीज के बाद सबसे पहले सलमान खान (Salman Khan) ने इसकी तारीफ की थी। 'गदर 2' के लिए मेकर्स सहित पूरी टीम को ढेर सारी तारीफें मिल चुकी हैं। इस कड़ी में अब हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने हाल ही में यह फिल्म देखी।
❤️❤️❤️🤗🤗🤗 https://t.co/7DtXj1WAVM
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 12, 2023
हेमा मालिनी ने किया 'गदर 2' का रिव्यू
हेमा मालिनी ने शनिवार को फिल्म देखी और थिएटर से बाहर निकलकर पैपरराजी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 'गदर 2' को लेकर अपना रिव्यू दिया। हेमा मालिनी ने फिल्म की कहानी को अच्छा बताया और सनी देओल व पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसी उम्मीद थी, फिल्म वैसी ही निकली। फिल्म बहुत दिलचस्प है।
लगा जैसे 80 के दशक को वापस ले आए
हेमा मालिनी ने कहा, ''गदर 2 देख कर आई हूं। बहुत ही अच्छा लगा। जैसी उम्मीद थी वैसी ही थी। फिल्म बहुत दिलचस्प है। ऐसा लग रहा था कि 70 और 80 के दशक की उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है। उस दौर को लेके आए हैं। अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है।''
इसके अलावा हेमा मालिनी ने सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा की परफॉर्मेंस और सनी व अमीषा पटेल की जोड़ी की भी तारीफ की। वहीं सिमरत कौर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'जो नई लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।