Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 घंटे तक बदबूदार कूड़े के ढेर के आगे खड़े रहे धनुष, एक्टर का डेडिकेशन देख हक्के-बक्के हुए डायरेक्टर

    Updated: Mon, 06 May 2024 02:37 PM (IST)

    साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर धनुष की सोशल मीडिया पर अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग है। रांझणा फिल्म के बाद से हिंदी ऑडियंस में भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। वह किसी भी चीज को लेकर डेडिकेटेड होने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 10 घंटे से भी ज्यादा समय तक कूड़े के ढेर के आगे बिताए। इसकी क्या वजह है आइये जानते हैं।

    Hero Image
    साउथ और बॉलीवुड एक्टर धनुष. फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनम कपूर के साथ 'रांझणा' फिल्म से साउथ के साथ ही नॉर्थ साइड भी वाहवाही लूटने वाले एक्टर धनुष के क्राफ्ट को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही धनुष ने सिंगिंग में भी हुनर दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार कंटेंट के साथ वापसी करेंगे धनुष

    वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा के नाम से जन्म लेने वाले एक्टर को धनुष नाम से जाना जाता है। पिछले साल उनकी फिल्म 'कैप्टन मिलर' रिलीज हुई थी। ये मूवी टिकट विंडो पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। मगर अब धनुष अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त कंटेंट के साथ वापसी करने वाले हैं।

    धनुष को लेकर आई ये अपडेट

    शेखर कमूला के डायरेक्शन में बनने वाली 'कुबेर' के लिए धनुष जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। यह एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। कुछ दिन पहले फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। कुबेर सबसे अमीर हिंदू देवता का नाम है। लेकिन फिल्म में दिखाए गए लुक में धनुष इसके उलट एक भिखारी के रूप में नजर आए। अब एक्टर को लेकर एक अपडेट सामने आई है।

    घंटों कूड़े के ढेर के आगे खड़े रहे धनुष

    'कुबेर' में धनुष भिखारी के रोल में होंगे। फिल्म से जुड़े एक सीन के लिए वह घंटों कूड़े के ढेर के आगे खड़े रहे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 10 घंटे तक एक्टर ने मुंबई में कूड़े के ढेर के आगे शूटिंग की। इस सीन की शूटिंग उन्होंने बिना किसी झिझक और बिना मास्क पहने किया। एक्टर का डेडिकेशन देख डायरेक्टर हैरान रह गए। 

    'कुबेर' की स्टार कास्ट

    फिल्म की लीड स्टार कास्ट में धनुष के अलावा रश्मिका मंदान और नागार्जुन अक्किनेनी होंगे। 

    यह भी पढ़ें: Dhanush-Aishwarya Divorce: धनुष नहीं, ऐश्वर्या ने शादी का दिया था प्रपोजल, 22 साल पहले इस जगह लड़े थे नैन