Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal की इस एक्ट्रेस के साथ Dhanush की अगली फिल्म, महाशिवरात्रि पर लॉन्च हुआ फर्स्ट लुक

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 08:43 PM (IST)

    साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्मों का क्रेज फैंस में हमेशा से काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इस साल कैप्टन मिलर में नजर आने वाले Dhanush की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है जिसमें उनके साथ एनिमल फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर धनुष की अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    धनुष की अगली फिल्म का हुआ एलान (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। धनुष साउथ सिनेमा के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो अपने कमाल के अभिनय के लिए मशहूर हैं। फिल्मों शानदार एक्शन और गजब की एक्टिंग के बदौलत वह किसी भी फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। इस साल धनुष (Dhanush) फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आए थे, ऐसे में अब उनकी अगली फिल्म का अनाउंसमेंट हो गई है और इसका फर्स्ट लुक भी लॉन्च कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता की इस मूवी की नाम कुबेरा (Kubera) है और इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में दिखेंगी। आइए एक नजर कुबेरा के फर्स्ट लुक पर डालते हैं।

    रिलीज हुआ कुबेरा का फर्स्ट लुक

    धनुष स्टारर फिल्म कुबेरा को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थीं। रश्मिका मंदाना की एंट्री ने इस मूवी का बज और अधिक बढ़ा दिया। हालांकि तब इसका टाइटल रिवील नहीं किया गया था। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मेकर्स की तरफ से धनुष की आने वाली फिल्म के टाइटल से पर्दा उठ गया है।

    इसके साथ ही कुबेरा की पहली झलक भी फैंस को दिखाई गई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कुबेरा के फर्स्ट लुक वीडियो को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले दृश्य में भगवान शिव और मां पार्वती को दिखाया जाता है और अगले ही सीन में धनुष की एंट्री होती है, जो लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।

    आलम ये है कि अब फैंस को ये वीडियो हद से ज्यादा पसंद आ रहा है और कुबेरा के इस टीजर वीडियो को देखने के बाद फैंस की एक्साइमेंट भी बढ़ गई है। हालांकि अभी इस मूवी की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।

    धनुष और रश्मिका के अलावा फिल्म में ये स्टार एक्टर

    कुबेरा में धनुष और रश्मिका मंदाना के अलावा साउथ सिनेमा के एक और दिग्गज कलाकार मौजूद हैं, जिनका नागार्जुन हैं। अपने समय से कमाल के अभिनेता नागार्जुन फिल्म कुबेरा में धनुष के साथ अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।

    ये भी पढ़ें- 'D50' का पहला पोस्टर हुआ रिलीज, Dhanush की 50वीं फिल्म के टाइटल का एलान