Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanush ने पूरा किया फिल्म DNS का पहला शूट, शूटिंग के बाद तिरुमला के दर्शन करने पहुंचे एक्टर

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 05:28 PM (IST)

    धनुष (Dhanush) जल्द डायरेक्टर शेखर कमुला के साथ फिल्म DNS में नजर आएंगे। इसी बीच अब खबर है कि एक्टर कि इस फिल्म की शूटिंग पर रोक लग गई है। मंगलवार को धनुष अलीपिरी घाट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन एक्टर ने अपनी फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया।

    Hero Image
    धनुष की आने वाली फिल्म (Photo Credit X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhanush: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) हाल ही में फिल्म 'कैप्टन मिलर' में नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। अब एक्टर अपनी नई मूवी की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। धनुष जल्द डायरेक्टर शेखर कमुला के साथ फिल्म DNS में नजर आएंगे। इसी बीच अब खबर है कि एक्टर कि इस फिल्म की शूटिंग पर रोक लग गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Dhanush के बड़े बेटे यात्रा पर लगा इतने रुपये का जुर्माना, बिना हेलमेट-लाइसेंस के चला रहे थे बाइक

    क्यों रुकी DNS की शूटिंग

    'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को धनुष अलीपिरी घाट पर फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मंदिर जाने वाले वाहनों को पुलिस और बाउंसरों द्वारा डायवर्ट किया जा रहा था, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया। भक्तों ने पुलिस से सवाल किया कि उन्होंने फिल्म की टीम को शूटिंग की अनुमति कैसे दे दी और भक्तों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।

    क्या पुलिस ने नहीं दी परमिशन

    हालांकि, खबर यह भी है कि इस कारण फिल्म के क्रू के खिलाफ उनकी हरकतों के लिए शिकायत भी दर्ज की गई थी। इसके बाद तिरुपति पुलिस ने DNS की टीम को वहां शूटिंग करने की परमिशन देने से इनकार दिया, लेकिन टीम के एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया है, कि हां शूटिंग के दौरान थोड़ी दिक्कत हुई थी, लेकिन शेखर अपनी शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे। यह झूठ है कि पुलिस ने कार्यक्रम में कटौती की है। तिरुपति में एक्टर की फिल्म का शेड्यूल पूरा हो चुका है और यह देखना बाकी है कि फिल्म निर्माता आगे की शूटिंग कहां करेंगे।

    शूटिंग के बाद तिरुमाला पहुंचे धनुष

    यह भी पढ़ें- Dhanush OTT Movies: इन फिल्मों में धनुष ने दिखाये अदाकारी के कई रंग, जानें- किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद

    बुधवार की सुबह धनुष भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए तिरुमाला पहुंचे। मंदिर के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को उनके साथ मंदिर से बाहर जाते देखा जा सकता है, जबकि फैंस उनके साथ सेल्फी और तस्वीरें लेने के लिए बेताब दिखाई दिए। DNS में धनुष के अलावा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। इसके अलावा नागार्जुन लीड रोल में हैं।