Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगीत सम्राट Ilaiyaraaja की बायोपिक पर लगी मुहर, साउथ का ये सुपरस्टार बड़े पर्दे पर निभाएगा किरदार

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 02:15 PM (IST)

    साउथ सिनेमा से दिग्गज संगीतकार और गायक इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) को भला कौन नहीं जानता। इलैयाराजा संगीत की दुनिया वो सरताज हैं जिनके गानों की धुन हर किसी ने एक न बार जरूर गुनगुनाई होगी। अब इस लीजेंड पर बायोपिक बनने जा रही है जिसका ऑफिशियल एलान हो गया है। आइए जानते हैं कि उनकी बायोपिक में कौन सा साउथ एक्टर भूमिका अदा करने वाला है।

    Hero Image
    इलैयाराजा की बायोपिक में ये एक्टर (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे वक्त से ये चर्चा चल रही थी कि आने वाले समय में उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनती हुई नजर आएगी। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) की बायोपिक की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। लेकिन उनकी ये उत्सुकता और अधिक बढ़ने वाली है, जब उनको ये पता लगेगा कि इलैयाराजा की बायोपिक में उनका किरदार कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष (Dhanush)प्ले करते नजर आएंगे। 

    धनुष ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

    इलैयाराजा की बायोपिक का एलान सिनेमा जगत के हिसाब से काफी बड़ी खबर मानी जा रही है। बुधवार को धनुष ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में इलैयाराजा के जीवन पर बनने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शामिल है। 

    साथ ही इसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि धनुष वो कलाकार होंगे जो सिल्वर स्क्रीन पर प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर का किरदार निभाएंगे। धनुष ने कैप्शन में सम्मानित लिखा है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक अरुण मैथ्यूस्वरण करने वाले हैं। 

    बता दें कि इलैयाराजा ने भारतीय सिनेमा में गीतकार, गायक और संगीतकार के तौर पर अपने हुनर को दिखाया है। इसके लिए उन्हें पद्म विभूषण, 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जैसे खास सम्मानों से नवाजा जा चुका है। बताया जाता है कि बतौर गीतकार उन्होंने करीब 7 हजार गानों की रचना की है। 

    धनुष की अपकमिंग फिल्म में एक और नाम

    इलैयाराजा की बायोपिक की अनाउंसमेंट के साथ धनुष की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट थोड़ी और लंबी हो गई है। इससे पहले एक्टर की एक और आने वाली मूवी कुबेरा का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। बता दें कि आखिरी बार धनुष फिल्म कैप्टन मिलर में नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें- Dhanush ने पूरा किया फिल्म DNS का पहला शूट, शूटिंग के बाद तिरुमला के दर्शन करने पहुंचे एक्टर