Nilavuku Enmel Ennadi Kobam Trailer: धनुष की फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
साउथ अभिनेता और निर्माता धनुष लंबे समय बाद अपनी अपकमिंग फिल्म से बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम (Nilavuku Enmel Ennadi Kobam) है और मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया है। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म की कहानी का अंदाजा भी ट्रेलर देखने के बाद आसानी से लगाया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता धनुष किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम (Nilavuku Enmel Ennadi Kobam) की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है। मेकर्स की ओर से अब इसका आधिकारिक ट्रेलर जारी किया जा चुका है।
इस फिल्म के जरिए धनुष (Dhanush) ने निर्देशन में वापसी की है। वहीं, मूवी में पाविश, अनिखा सुरेंद्रन और प्रिया प्रकाश वारियर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। धनुष ने इस फिल्म के निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी निभाई है।
ट्रेलर में क्या खास देखने को मिला?
धनुष की निर्देशित फिल्म में एक जटिल प्रेम कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर से काफी हद तक मूवी की कहानी का अंदाजा लग गया है। इसमें देखने को मिला कि पविशके किरदार को वारियर के किरदार से प्यार होता है। वहीं, दूसरी ओर सुरेंद्रन का किरदार शंकर से शादी करने वाला है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब पता चलता है कि प्रभु और नीला यानी पविशऔर सुरेंद्रन का किरदार एक दूसरे के पूर्व प्रेमी हैं। इतना ही नहीं, दोनों ही एक-दूसरे को भुलाने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। मूवी की कहानी दिलचस्प साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Tere Ishk Mein: धनुष की 'तेरे इश्क में' हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, लेटेस्ट टीजर के साथ रिलीज डेट का हुआ एलान
फिल्म में होगा धनुष का कैमियो रोल
इस फिल्म का निर्माण अभिनेता और निर्माता धनुष की प्रोडक्शन कंपनी ने किया है। अगर आपको लग रहा है कि मूवी में धनुष की झलक बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगी, तो आप गलत हैं। जी हां, इस मूवी में धनुष की एक्टिंग का जलवा भी देखने को मिलेगा क्योंकि वह इसमें कैमियो करते नजर आएंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
निलावुक्कू एनमेल एन्नाडी कोबम फिल्म को 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। धनुष के फैंस ने ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में फिल्म की कहानी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं, फैंस तो फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की राह देख रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को साल 2016 में ही बनाया जाने वाला था, जिसमें धनुष लीड रोल की भूमिका निभाने वाले थे। खास बात है कि उस समय इसका निर्देशन धनुष की एक्स वाइफ सौंदर्या रजनीकांत करने वाली थीं। हालांकि, यह प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हो पाया। फिर 2023 में धनुष ने इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव किया और नई स्टार कास्ट के साथ फिल्म पर काम शुरू किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।