Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘सिनेमा की विरासत को खतरा’ Raanjhanaa का AI क्लाइमैक्स देख टूटा धनुष का दिल, जताई चिंता

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:39 AM (IST)

    साउथ सिनेमा की सुपरस्टार धनुष (Dhanush) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में धनुष की कल्ट फिल्म रांझणा (Raanjhanaa) को सिनेमाघर में री- रिलीज किया गया है। इसके क्लाइमेक्स में एआई का इस्तेमाल करके बदलाव किया गया है। इस मामले को लेकर आप धनुष ने आपत्ति जताई है।

    Hero Image
    रांझणा का क्लाईमैक्स पर बोले धनुष (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में आई फिल्म रांझणा के जरिए साउथ सुपरस्टार धनुष ने हिंदी सिनेमा में जोरदार एंट्री मारी। एक्ट्रेस सोनम कपूर के साथ उनकी जोड़ी काफी जची और राझंणा एक सफल मूवी बनी।

    आज के दौर में इसे बॉलीवुड की कल्ट मूवीज में गिना जाता है। लेकिन फिलहाल अपनी री-रिलीज को लेकर यह विवादों है और इसका कारण है, एआई (AI)जेनरेटेड फिल्म का क्लाइमैक्स। इस मामले को लेकर फिल्म के लीड एक्टर धनुष ने आपत्ति जताई है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट। आइए जानते हैं कि धनुष क्या कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांझणा AI क्लाइमैक्स से नाखुश धनुष

    मौजूदा समय में रांझणा री रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में जा रही है। एआई के जरिए इसके बदले गए क्लाइमैक्स को देख कर ऑडियंस काफी ख़ुश है तो वहीं मेकर्स के लिए ये चिंता का विषय बन गया है। इस मामले पर अब अभिनेता धनुष ने अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लिखा है-

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- क्लासिक फिल्मों में लगा AI का तड़का! क्लाइमेक्स में नया ट्विस्ट बना चर्चा का विषय

    री-रिलीज में रांझणा के एआई के जरिए बदले हुए क्लाइमैक्स को देखकर मैं काफी परेशान हूं। यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैं 12 साल पहले कड़ी मेहनत की थी। ऐसा लग रहा है कि उसने फिल्म की आत्मा को पूरी तरीके से छीन लिया है। मेरी आपत्ति के बाद इसे जारी रखा गया है, जोकि बेहद दुखत है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म विषय या किसी भी चीज में एआई से परिवर्तन करके उसको नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उसकी वास्तविकता का आधार कहीं ना कहीं खत्म किया जा रहा है। साफतौर पर ये सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसे कामों को रोकने के लिए भविष्य में कोई ना कोई कठोर कानून बनाया जाएगा। 

    इस तरह से धनुष ने इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है। इससे पहले रांझणा के डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी इस मामले को लेकर आपत्ति जताई थी और उन्होंने तीखे शब्दों में कहा था कि उनकी फिल्मों के साथ एआई का इस्तेमाल कर खिलवाड़ किया गया है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

    कमर्शियल तौर पर सफल रही रांझणा 

    धनुष और सोनम कपूर स्टारर रांझणा 2013 की सफल फिल्मों की लिस्ट में शुमार रही। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट अनुसार 36 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। वहीं दुनियाभर में फिल्म की कमाई 90 करोड़ के आस-पास रही थी। इस तरह से कमर्शियल तौर पर रांझणा ने अच्छी खासी सक्सेस हासिल की थी।

    यह भी पढ़ें- Dhanush नहीं, सोनम कपूर के 'रांझणा' बनने वाले थे Ranbir Kapoor, जानिए- क्यों फिल्म से हुए रिप्लेस