Raanjhanaa Re-release: 12 साल बाद बदला रांझणा का क्लाईमैक्स, मेकर्स पर आग बबूला हुए आनंद एल राय
यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि रांझणा धनुष की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। 2013 रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटीक्स दोनों की खूब सराहना मिली थी। अब 1 अगस्त को फिल्म की री-रिलीज होने जा रही है जिसमें फिल्म के यादगार क्लाईमैक्स को एआई के मदद से बदला गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2013 में धनुष और सोनम कपूर स्टारर 'रांझणा' की दर्शकों के दिलों में एक स्पेशल जगह है। भले ही इस फिल्म की एंडिंग दुखद रही हो लेकिन यही सबसे ज्यादा यादगार रही। लेकिन अब फिल्म के इसी क्लाईमैक्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल रांझणा को 1 अगस्त को फिर से रिलीज किया जा रहा है और मेकर्स ने इसके यादगार क्लाईमैक्स को AI की मदद से बदला है मेकर्स के इस फैसले पर फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय अच्छे खासे नाराज हो गए हैं और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई है। बता दें रांझणा की री रिलीज सिर्फ तमिल भाषा में होगी।
एआई से बदला क्लाईमैक्स
अपनी ओरिजिनल रिलीज के एक दशक से भी ज्यादा समय बाद, रांझणा 1 अगस्त को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के निर्देशक आनंद एल. राय इस री-रिलीज से साफ तौर पर नाखुश हैं। क्योंकि इस री-रिलीज वर्जन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके बनाया गया एक नया क्लाईमैक्स दिखाया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- IMDB
आनंद एल राय ने की आलोचना
आनंद एल राय, ने अपने बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस के तहत इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया था लेकिन यह फैसला लेने से पहले उनसे सलाह नहीं ली गई। अब हाल ही में उन्होंने इस फैसले की आलोचना की है, उन्होंने कहा,
‘मुझे कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक घोषणा के जरिए इसकी जानकारी मिली। लोग मुझे मैसेज करके पूछ रहे हैं कि इसका क्लाईमैक्स क्यों बदला जा रहा है मैं इसे समझ नहीं पा रहा हूं। इस मामले पर इरोस इंटरनेशनल से संपर्क किया था, लेकिन स्टूडियो ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। आनंद अब उन्हें लेटर लिखकर "एआई-संशोधित फिल्म" से अपना नाम हटाने के लिए कहने की योजना बना रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा, वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? फिल्म का क्लाईमैक्स ऐसा है जिसे लोगों ने पसंद किया है। अगर फिल्म मेकर की नहीं, तो कम से कम दर्शकों की तो सुनिए।
क्रिएटीविटी से की छेड़छाड़- आनंद एल राय
आनंद एल राय ने यह भी कहा कि एक फिल्म निर्माता के रूप में यह उनके लिए एक बड़ा "सबक" है, उन्होंने कहा, ‘इससे जो एकमात्र अच्छी बात निकली है, वह यह है कि मैंने अपना सबक सीख लिया है। मुझे बहुत सावधान रहना होगा। मैं इससे निपट रहा हूं, लेकिन अन्य फिल्म निर्माताओं को इससे सीख लेनी चाहिए। एक स्टूडियो को कहानी की परवाह नहीं होती। बस कुछ करोड़ कमाने के लिए, वे एक लेखक, निर्देशक और एक्टर की क्रिएटीविटी से छेड़छाड़ कर रहे हैं’।
आनंद एल राय की अगली फिल्म, 'तेरे इश्क में', 28 नवंबर को रिलीज होगी। इस प्रोजेक्ट में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan Video: आनंद एल राय के ऑफिस से बाहर आते हुए स्पॉट कार्तिक आर्यन, कयासों का दौर शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।