Pawan Singh के शो से जाने के बाद क्यों इमोशनल हुईं धनश्री वर्मा, बोलीं- 'एक दिन जरूर...'
पॉपुलर भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने हाल ही में अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल से भावुक होकर विदाई ले ली है। शो में वो केवल दो हफ्ते के लिए थे लेकिन इतने में ही उन्होंने समा बांध दिया। पवन सिंह दर्शकों और साथी प्रतियोगियों का दिल जीतने में कामयाब रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने एमएक्स प्लेयर के शो राइज एंड फॉल में आते ही चार चांड लगा दिए। दो हफ्ते में ही शो की टीआरपी ऊपर चढ़ गई। अपने वन लाइनर पंचेज से एक्टर ने घर के अंदर खूब तारीफें बटोरी। घर के सदस्य उन्हें काफी पसंद करने लग गए थे।
पवन सिंह ने बढ़ाई शो की टीआरपी
लेकिन अब एक्टर के अचानक से शो छोड़कर जाने से हर कोई हैरान है। अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी उनके क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं। पवन को 'टीआरपी किंग' का नाम दिया गया था। हालांकि एक्टर ने राष्ट्र और आगामी चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए बीच में ही शो छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Pawan Singh का पहली पत्नी के सुसाइड पर छलका दर्द, Akshara Singh संग लव मैरिज न होने की भी बताई वजह!
दिल से खेला जाता है गेम
पवन के यूं बीच में से शो छोड़ के जाने से सबसे ज्यादा मायूस धनश्री हैं। धनश्री पवन सिंह के जाने से काफी ज्यादा इमोशनल हो गईं और बोलीं की उनकी एक ये विश जरूर पूरी करेंगी। धनश्री ने कहा- 'पवन जी, आप घर में सबसे बहुत इज्जत से बात करते थे। आप घर का माहौल बहुत अच्छा बना कर रखते थे। हम आपको बहुत मिस करेंगे। आप सिर्फ दो हफ्ते हमारे साथ रहे, लेकिन आपने साबित कर दिया कि मुश्किल गेम को दिल से खेला जा सकता है। पवन जी, अब मेरी तारीफ कौन करेगा? जैसी आपकी इच्छा थी, एक दिन मैं साड़ी जरूर पहनूंगी।'
View this post on Instagram
जब याद करोगे आ जाउंगा - पवन
वहीं शो छोड़ने से पहले पवन सिंह ने भी एक लंबा-चौड़ा भाषण दिया। उन्होंने कहा- सारे भाई, मेरे सारे साथी दिल के करीब हैं। आप बहुत अच्छे हैं सर। ये गेम है यार, गेम चल रहा है। फिर बाहर मिलेंगे तो हाथ तो मिलाएंगे, गले भी लगाएंगे, बैठेंगे, खाएंगे, आनंद लेंगे, घूमेंगे। जो भी हुआ, जैसा भी हुआ, अगर इंसान एक दूसरे के लिए हाथ बढ़ा दे तो उससे कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता।” अभी जा रहा हूं लेकिन जब भी याद करोगे आ जाउंगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।