Dhadak 2 Trailer OUT: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का दमदार ट्रेलर आउट, दिल छू लेगी कहानी
Dhadak 2 Trailer OUT बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में शुमार धड़क 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हो रहा था। अब आखिरकार इसका दमदार ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 6 साल बाद धड़क का सीक्वल धड़क 2 (Dhadak 2) सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। पहली फिल्म में कहानी दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया जाता है, लेकिन इस बार कहानी जात-पात के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। काफी समय से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था, अब आखिरकार इसे आज रिलीज कर दिया गया है।
करण जौहर निर्मित धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दोनों पहली बार किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 11 जुलाई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसमें चंद मिनटों के ट्रेलर में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है।
धड़क 2 का ट्रेलर आउट
ट्रेलर की शुरुआत होती है निलेश और विधि से जिन्हें कॉलेज में प्यार हो जाता है। उनकी जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि तभी विधि के परिवार वालों को निलेश के बारे में पता चल जाता है। छोटी जाति के होने के चलते निलेश को अपमानित किया जाता है। उसे मारा जाता है। उस पर कीचड़ उछाला जाता है। उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। वह विधि से दूर होने की बात करता है लेकिन वह उसका साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
यह भी पढ़ें- Dhadak 2: पर्दे पर आग लगा देगी तृप्ति डिमरी और सिद्धांत की जोड़ी, इस पोस्ट को देख यूजर्स बोले 'ब्लॉकबस्टर'
सामाजिक चुनौतियों से जीतकर क्या निलेश और विधि एक साथ रह पाएंगे या नहीं, फिल्म की कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।
कब रिलीज होगी धड़क 2?
बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो इसमें तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल (Shazia Iqbal) ने किया है। फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज करना था, लेकिन किसी वजह से यह टाल दिया गया था। अब मूवी 22 दिन बाद बड़े पर्दे पर उतरेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।