Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devara Fear Song: 'फियर सॉन्ग' में दिखेगा जूनियर एनटीआर का स्वैग, 'देवरा' के पहले गाने का टीजर हुआ रिलीज

    Updated: Fri, 17 May 2024 06:52 PM (IST)

    जूनियर एनटीआर स्टारर देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) को लेकर पिछले कुछ समय से बज बना हुआ है। टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। अब फिल्म का पहला गाना फियर सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म के गाने का टीजर रिलीज किया गया है।

    Hero Image
    देवरा के फियर सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तेलुगु एक्शन थ्रिलर देवरा पार्ट 1 (Devara Part 1) के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर मूवी चार महीने बाद थिएटर्स में दस्तक देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीने पहले 'देवरा पार्ट 1' का टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। मगर रिलीज की तारीख आगे बढ़ने की वजह से इंतजार थोड़ा लंबा हो रहा था। इस बीच मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने की झलक शेयर कर दी है।

    फियर सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज

    'देवरा पार्ट 1' का पहला गाना 'फियर सॉन्ग' (Devara Fear Song) है। अभी गाना तो रिलीज नहीं हुआ है, लेकिन इसका टीजर आउट कर दिया गया है। जूनियर एनटीआर ने 17 मई को फैंस को सरप्राइज देते हुए एक धांसू टीजर जारी किया है, जिसमें अभिनेता का स्वैग दिख रहा है। नदी के किनारे और फिर नाव पर शान से खड़े होकर जूनियर एनटीआर 'फियर सॉन्ग' में जलवा दिखा रहे हैं। 

    टीजर को रिलीज करते हुए जूनियर एनटीआर ने बताया है कि 'फियर सॉन्ग' 19 मई को रिलीज किया जाएगा। टीजर आउट होने के बाद से ही फैंस बहुत खुश हैं। लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि वह इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor से नहीं हो रहा सब्र, Devara के सेट पर वापसी के लिए हुईं बेताब, कहा- 'फिर से थंगम बनने...'

    कब रिलीज होगी देवरा पार्ट 1?

    साल 2024 की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम 'देवरा पार्ट 1' का भी है। अनाउंसमेंट के बाद से ही मूवी को लेकर चर्चा है। कोराताला शिव के निर्देशन में बनी फिल्म 'देवरा' को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पहले इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये चार महीने बाद पर्दे पर आएगी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- Devara के शूट पर जाह्नवी कपूर को हुआ जीवन की सबसे बड़ी भूल का एहसास, बोलीं- 'हमेशा रहेगा पछतावा'