Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devara Part-1 की रिलीज से पहले Jr NTR ने किया नेक काम, आंध्र प्रदेश के मंदिर में दान किए लाखों रुपये

    जूनियर एनटीआर इन दिनों ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 ( War 2 ) और देवरा पार्ट 1 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये दोनों ही फिल्में एक्टर की सुपरहिट साबित हो सकती हैं। हालांकि अभी तक वॉर 2 की रिलीज डेट का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन देवरा इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Thu, 16 May 2024 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    Jr NTR Devara Part-1 (Photo Credit Instagram)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। वह जल्द देवरा: पार्ट 1 में नजर आएंगे, लेकिन मूवी रिलीज से पहले अभिनेता इस वक्त एक खास वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे लोग उनकी खूब तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के एक मंदिर में लाखों रुपये का दान दिया है।

    12.5 लाख रुपये दिए दान

    जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने आंध्र प्रदेश के चेयेरु में श्री भद्रकाली समिता वीरभद्र स्वामी मंदिर को 12.5 लाख रुपये का दान दिए हैं। ये पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने नेक कामों की तरफ अपना योगदान दिया हो। इससे पहले भी वह कई बार दान कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- War 2 का पहला शेड्यूल खत्म कर क्यों रातोंरात मुंबई से हैदराबाद पहुंचे Jr NTR, जानें क्या है मामला?

    जूनियर एनटीआर की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया है कि अभिनेता ने एक बड़ा दान दिया है। अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा, “यह सच है कि तारक ने यह दान अपने जन्मदिन से पहले किया है। उन्होंने इसे अपनी मां (शालिनी), पत्नी (लक्ष्मी प्रणति) और बच्चों (अभय, बरघव) के नाम पर बनाया। वह अपने परोपकार के बारे में ज्यादा प्रचार करना पसंद नहीं करते।

    बाढ़ पीड़ितों के लिए आगे आए थे अभिनेता 

    दान देने से पहले अभिनेता ने बाढ़ पीड़ितों की भी सहायता की थी। उनके लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया था।

    'देवरा' में आएंगे नजर 

    अभिनता की हाल ही में फिल्म देवरा का पहला गाना भी रिलीज होने वाला है, जिसका नाम है 'फियर सॉन्ग'। यह  19 मई को रिलीज होगा। ये फिल्म इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। इसके अलावा जूनियर एनटीआर अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 (War 2) में भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दुबई से लौटकर वोट करने पहुंचे राजामौली, लाइन में Jr NTR भी; किसने कहां डाला वोट