Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड फ़िल्म 'xXx' का लुक पोस्टर रिलीज़

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 12:12 PM (IST)

    फ़िल्म का दीपिका के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। काफी वक़्त बाद कोई इंडियन एक्ट्रेस हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आ रही है।

    मुंबई। दीपिका पादुकोण इस वक़्त अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म 'xXx- Return Of Xander Cage' के लिए सुर्खियों में हैं। फ़िल्म में दीपिका का सेक्सी और बोल्ड अंदाज़ दिखाई देगा।

    फ़िल्म में उनके करेक्टर का नाम सेरेना है, जो हाईली क्लासिफाइड xxx ऑपरेटिव है। दीपिका ने अपने लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो गन लेकर एक्शन मोड में दिख रही हैं। दीपिका फ़िल्म में जमकर एक्शन करती हुई दिखाई देंगी और इंडिया में इसकी प्रमोशनल स्ट्रेटजी उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा का बेवॉच पोस्टर पर देखिए सेक्सी बैट अवतार

    #serena #girls #guns #globaldomination #xxxthereturnofxandercage #january2017 #comingsoon

    A photo posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    दीपिका ने टीज़र भी शेयर किया है, जिसमें उनके किरदार के बारे में बताया गया है। फ़िल्म में विन डीज़ल जेंडर केज के किरदार में हैं और इस बार दीपिका उनके साथ एक्शन कर रही हैं। जनवरी में रिलीज़ के लिए स्लेटिड फ़िल्म का दीपिका के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। काफी वक़्त बाद कोई इंडियन एक्ट्रेस हॉलीवुड एक्शन फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आ रही है।

    सलमान ख़ान के बॉडीगार्ड शेरो को परफेक्ट दिवाली गिफ़्ट, मार-पीट के केस में बरी

    #serena #xxxthereturnofxandercage #january2017

    A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    बॉलीवुड की बात करें, तो दीपिका इस वक़्त 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। रणवीर सिंह और शाहिद कपूर उनके साथ लीड रोल्स में हैं।