Exclusive: दीपिका लंबे समय तक नहीं मनाती रहेंगी 'पद्मावत' का जश्न, वजह है खास
दीपिका - अगर मैं निर्देशक पर ट्रस्ट नहीं करूंगी तो मैं उन्हें अपने किरदार और मेरी अदाकारी की पोटेंशियल को इस्तेमाल करने का मौका नहीं दे रही हूं..
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण इन दिनों बेहद खुश हैं। तमाम विवादों के बाद अब जाकर उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हो गयी है और दीपिका लगातार इस बात सेलिब्रेट भी कर रही है। दीपिका ने जहां मीडिया के साथ राजस्थानी दावत का आयोजन किया तो वह मीडिया के साथ सक्सेस को लेकर बातचीत भी कर रही हैं।
दीपिका ने यह भी साफ किया है कि ऐसा नहीं है कि वह इसकी सेलिब्रेशन में ही लंबे समय तक डूबी रहेंगी। कुछ समय के बाद वह अब अपनी दूसरी फिल्म की तैयारी में भी जुट जायेंगी। इसकी एक खास वजह है। खुद दीपिका ने जागरण डॉट कॉम से बातचीत में स्वीकारा है कि उनके पापा प्रकाश पादुकोण जिन्हें अपनी ज़िन्दगी में सबसे अधिक एडमायर करती हैं, वह कहते हैं कि हर सफलता का जश्न बेहद जरूरी है। लेकिन, इसका यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप उसका जश्न ही लंबे समय तक मनाते रहो। चूंकि आपको आगे बढ़ने के लिए पीछे का भूलना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें: कई बार टलने के बाद आखिरकार इस दिन रिलीज़ हो रही है जॉन अब्राहम की 'परमाणु', देखें नया और धांसू पोस्टर
दीपिका कहती हैं कि- "यही वजह है कि हां मैं खुश हूं और सेलिब्रेट कर रही हूं। चूंकि एक एक्टर के तौर पर मैंने इस फिल्म में सबकुछ दिया है। मेरे लिए यह आसान किरदार नहीं रहा था। लेकिन, इसकी वजह से मेरी अगली फिल्म पर या मेरे अगले किसी भी काम पर इसका बैगेज रहेगा, तो ऐसा नहीं है। चूंकि मैं बिल्कुल फ्रेश से अपने नये काम को शुरू करना पसंद करती हूं। मैं कोई भी बैगेज या दबाव लेकर आगे नहीं बढ़ती हूं। मैं जब भी किसी नयी फिल्म की शुरुआत करती हूं और जब भी मैं जाती हूं सेट पर मैं खुद को न्यू कमर के रूप में देखती हूं।"दीपिका आगे कहती हैं कि लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि लेकिन सच यही है कि वो आज भी नयी फिल्म को लेकर नर्वस रहती हूं और उन्हें लगता है कि यह नर्वेसनेस होनी ही चाहिए, तभी आप काम करने के लिए तैयार होते हैं।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये रणवीर सिंह कैसे बने पद्मावत के खूंखार अलाउद्दीन खिलज़ी
दीपिका ने यह भी कहा कि- "मुझे इस बात का कतई डर नहीं रहता कि मैं अपनी पिछली सफलता को जाने दूं और आगे के काम पर फोकस करूं। यही वजह है कि मैं जब नये निर्देशक के साथ भी काम करती हूं तो मुझे लगता है कि वह यह बैगेज न रखें कि मेरी पिछली फिल्म कौन सी थी या मैं कोई बहुत बड़ी स्टार हूं। मैं उन पर ट्रस्ट करती हूं और उनसे भी वही उम्मीद करती हूं। ऐसा हो सकता है कि इस गैंबल में मुझे फायदा हो या न हो। लेकिन, मुझे खुशी होगी कि मैंने जो किया खुद के निर्णय पर किया और अगर मैं निर्देशक पर ट्रस्ट नहीं करूंगी तो मैं उन्हें अपने किरदार और मेरी अदाकारी की पोटेंशियल को इस्तेमाल करने का मौका नहीं दे रही हूं और अगर मैं ऐसा करती हूं तो यह गलत होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।