Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार टलने के बाद आखिरकार इस दिन रिलीज़ हो रही है जॉन अब्राहम की 'परमाणु', देखें नया और धांसू पोस्टर

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 04 Feb 2018 08:53 AM (IST)

    'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' की कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कई बार टलने के बाद आखिरकार इस दिन रिलीज़ हो रही है जॉन अब्राहम की 'परमाणु', देखें नया और धांसू पोस्टर

    मुंबई। जॉन अब्राहम की फ़िल्म 'परमाणु' नवम्बर से लेकर अब तक कई बार अपना रिलीज़ डेट बदल चुकी है। तारीख पर तारीख के बीच अब अंततः यह फ़िल्म नए रिलीज़ डेट के साथ तैयार है। जॉन अब्राहम ने फ़िल्म का एक धांसू सा पोस्टर शेयर करते हुए बता दिया कि फ़िल्म अब 9 अप्रैल को आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि जॉन की आने वाली फ़िल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' की रिलीज़ को बस तारीख़ पर तारीख़ मिले जा रही है। यह फ़िल्म पहले 3 नवम्बर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी फिर इसकी डेट बदल कर 8 दिसम्बर की गयी। हाल ही में में जॉन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि अब उनकी फ़िल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ़ पोखरण' 2 मार्च 2018 को रिलीज़ होगी। लेकिन, अब नए पोस्टर को देख कर साफ़ हो गया है कि यह फ़िल्म अब 9 अप्रैल को रिलीज़ होगी। 

    यह भी पढ़ें: प्रकाश झा 'सारे जहां से अच्छा' के सफ़र पर, पहला एपिसोड ज़ारी, यहां देखें

    आप देख सकते हैं पोस्टर में जॉन का यह दिलचस्प अंदाज़! उनके बैक ग्राउंड में सेना की एक टुकड़ी भी नज़र आ रही है। अभिषेक शर्मा निर्देशित इस फ़िल्म में जॉन के अलावा डायना पेंटी और बमन ईरानी भी हैं। 'परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण' की कहानी भारत के दूसरे परमाणु परीक्षण यानि पोखरण 2 से जुड़ी है।