Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह महीने में ही बेटी Dua की आदत से तंग आई Deepika Padukone, Google पर सर्च करने लगी उपाय

    दीपिका पादुकोण इस वक्त फिल्मी पर्दे से दूर अपनी मां की ड्यूटी बखूबी निभा रही हैं। वह इस वक्त ज्यादा से ज्यादा समय अपनी छह महीने की बेटी के साथ बिता रही हैं। कॉकटेल एक्ट्रेस ने अब तक बेटी की फोटो तो नहीं शेयर की लेकिन उनसे जुड़ी कई बातें बताती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह दुआ से जुड़े किस तरह के सवाल सर्च करती हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 10 Mar 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    गूगल पर बेबी दुआ से जुड़े इस सवाल का जवाब ढूंढती हैं दीपिका पादुकोण/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते साल 8 सितंबर 2024 को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ का वेलकम किया। हालांकि, इस कपल ने अभी भी अपनी बेटी को मीडिया लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखा हुआ है। मां बनने के बाद से ही 'रामलीला' एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर बेबी से जुड़े मीम्स और फनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में दीपिका पादुकोण ने बताया कि जब से उनकी बेटी दुआ का जन्म हुआ है, तब से वह गूगल (Google) पर 'मम्मी' वाले सवाल सर्च करती रहती हैं। हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बेटी दुआ को लेकर कौन सा लास्ट सवाल गूगल पर सर्च किया था। 

    दीपिका पादुकोण ने बेबी दुआ से जुड़ा ये सवाल किया था गूगल

    दीपिका पादुकोण बेबी के जन्म के एक लंबे समय बाद अब धीरे-धीरे अपने काम पर लौट रही हैं। बीते महीने फैशन डिजाइनर सब्यासाची ने अपने 25 साल पूरे किए, उनके लिए दीपिका पादुकोण ने रैंप पर वॉक किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के परीक्षा पे चर्चा में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा से फैंस का दिल जीता था। अब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अबु धाबी में फोर्ब्स 30/50 ग्लोबल समिट में हिस्सा लिया।

    यह भी पढ़ें: जब Deepika Padukone के मुंह पर को-स्टार ने फेंका पानी, एक्ट्रेस ने दिया था ऐसा रिएक्शन, नहीं होगा यकीन!

    इस दौरान दीपिका पादुकोण ने अपने प्रोफेशनल गोल्स के बारे में शेयर किया, लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा की। ओम शांति ओम एक्ट्रेस ने बताया कि वह जब भी काम के लिए बाहर निकलती हैं, तो वह अपनी बेबी को लेकर चिंता में रहती हैं।

    Deepika padukone

    Photo Credit- Instagram 

    इस दौरान दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि जब से वह मां बनी है, वह गूगल पर मम्मी वाले सवाल ही पूछती रहती हैं। इस उम्र में सभी बच्चे अक्सर थूकते और मुंह से लार निकालते हैं, ऐसे में दीपिका बेटी की इस आदत से थोड़ी परेशान हैं और वह गूगल पर इसी सवाल का जवाब ढूंढती रहती हैं। 

    दीपिका पादुकोण ने बताया क्या है उनका गोल? 

    दीपिका पादुकोण ने ये भी बताया कि वह अपने काम और बेटी दुआ के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का समय कैसे बैलेंस करती हैं। उन्होंने कहा, "मैं मेंटल बीमारी से गुजर चुकी हूं, तो मेरा गोल यही है कि मैं हमेशा अपने दिमाग को शांत रखूं, क्योंकि मेरे लिए उससे ज्यादा इम्पोर्टेंट कुछ और नहीं है"। 

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो वह साल 2024 में रोहित शेट्टी की मूवी 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं। अपने वर्क पर लौटीं दीपिका पादुकोण जल्द ही प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ 'कल्कि-2989 एडी' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगी। 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की 'शांति प्रिया' को देखा? पॉपुलर एक्ट्रेस ने कॉपी किया Om Shanti Om का आइकॉनिक सीन