Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fighter की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लेने गईं Deepika Padukone, फैमिली संग वीडियो आया सामने

    Deepika Padukone at Tirupati Balaji Temple बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आगामी फिल्म फाइटर की रिलीज से पहले तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं। अभिनेत्री अपने माता-पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गईं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आज दीपिका की आगामी फिल्म फाइटर का पहला गाना रिलीज हो रहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 15 Dec 2023 11:55 AM (IST)
    Hero Image
    तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं दीपिका पादुकोण। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter Actress Deepika Padukone At Tirupati Balaji Temple: इस साल दो सुपरहिट फिल्में देने वालीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' (Fighter) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेत्री अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिरुपति बालाजी में दीपिका ने टेका माथा

    दीपिका पादुकोण अपनी मां, पिता और बहन के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं। एएनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री को सुबह-सुबह भगवान के दर्शन करते हुए देखा गया। उन्होंने फैमिली के साथ मंदिर में माथा टेका। 

    इस दौरान दीपिका पादुकोण ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। उन्होंने बेज कलर का एथनिक आउटफिट पहना था। कानों में चांद बालियां, हेयर बन और लाल कलर की चुनरी ओढ़ी दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह बेहद सुंदर लग रही थीं। दीपिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Fighter New Poster: दीपिका पादुकोण ने शेयर किया अपने अगले स्क्वॉड्रन लीडर का लुक, ये एक्टर हैं टीम का हिस्सा

    आज रिलीज हो रहा फाइटर का पहला गाना

    दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' (Sher Khul Gaye) आज रिलीज हो रहा है। इस पार्टी सॉन्ग में ऋतिक और दीपिका की गजब केमिस्ट्री दिखाई दी थी। ऋतिक और दीपिका ने गाने में शानदार डांस मूव्स दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया था। अब गाने का फुल वीडियो आउट होने का इंतजार है।

    View this post on Instagram

    A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

    कब रिलीज हो रही फाइटर?

    सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म में दीपिका, ऋतिक और करण सिंह ग्रोवर स्क्वॉड्रन लीडर का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, अनिल कपूर एक कमांडिंग ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। फिल्म का टीजर काफी धमाकेदार था। 

    यह भी पढ़ें- Fighter से Karan Singh Grover का धमाकेदार फर्स्ट लुक हुआ OUT, पति का पोस्टर देख Bipasha Basu ने कही ये बात