'xXx' का आडिशन देकर भूल गई थीं दीपिका पादुकोण, फिर अचानक...
मीडिया में दीपिका और विन का फोटो साथ आने के बाद से ये ख़बर फैल गई थी कि दीपिका xXx: The Return Of Xander Cage का हिस्सा बन चुकी हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। दीपिका पादुकोण के लिए ये बहुत बड़ा मौक़ा है कि उनकी डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म xXx: The Return Of Xander Cage का इंडिया में प्रीमियर हो रहा है। मगर, दीपिका को उम्मीद नहीं थी कि वो इस एक्शन फ़िल्म का हिस्सा बन भी पाएंगी। इसीलिए ऑडिशन देने के बाद दीपिका भूल गई थीं।
गुरुवार को फ़िल्म का मुंबई में प्रीमियर रखा गया, जिसके लिए विन डीज़ल डायरेक्टर डीजे करूसो के साथ इंडिया आए हैं। प्रीमियर से पहले हुए मीडिया इंटरेक्शन में दीपिका ने इस फ़िल्म की जर्नी पर बात करते हुए कहा कि विन से उनकी मुलाक़ात 4-5 साल पहले हुई थी, जब वो ऑडिशन के लिए गई थीं। इसके बाद कभी मुलाक़ात नहीं। फिर अचानक वो विन से लॉस एंजेलेस में मिलीं और विन ने उनके साथ एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी।
इसे भी पढ़ें- दीपिका की डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म का मुंबई में प्रीमियर
दिलचस्प बात ये है कि दीपिका को उस वक़्त तक नहीं पता था कि वो इस एक्शन फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन चुकी हैं। दीपिका को बाद में कंफ़र्म हुआ कि उनकी डेब्यू हॉलीवुड फ़िल्म विन डीज़ल के साथ ही होगी। बता दें कि मीडिया में दीपिका और विन का फोटो साथ आने के बाद से ये ख़बर फैल गई थी कि दीपिका xXx: The Return Of Xander Cage का हिस्सा बन चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें- विन डीज़ल इंडिया में... और आमिर ने कही ये 'विन'दास बात!
दीपिका ने विन के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया में साझा की थी, जिसमें विन की पीठ दिख रही थी। शायद इसीलिए, क्योंकि तब तक वो फ़िल्म को लेकर कंफ़र्म नहीं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।