Deepika Padukone Birthday Special: नैना तलवार से लेकर शक्ति शेट्टी तक, दीपिका को इन किरदारों ने बनाया बॉलीवुड की क्वीन
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अभिनय की बदौलत फिल्मी दुनिया में अलग पहचान हासिल की है। करियर में उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी दीपिका फैंस के दिलों पर राज करती हैं। बर्थडे के खास मौके (Deepika Padukone Birthday) पर उनके सबसे ज्यादा चर्चा में आए किरदारों की बात कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े पर्दे पर साल 2007 में ‘ओम शांति ओम’ फिल्म ने दस्तक दी। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर मूवी से एक्टिंग में करियर बनाने की चाह रखने वाली एक टैलेंटेड लड़की ने डेब्यू किया। जिसने डबल रोल की भूमिका अदा की और फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर का अवॉर्ड जीता। किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर कर लाइमलाइट लुटने वाली एक्ट्रेस का नाम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) है। फिल्मी करियर में अभिनेत्री को उनके अलग-अलग किरदारों के लिए याद किया जाता है।
5 जनवरी को दीपिका अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Deepika Padukone Birthday) कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके कुछ पॉपुलर फिल्मी रोल्स के बारे में बात कर रहे हैं। किरदार चाहे मॉर्डन हो या फिर ऐतिहासिक, दीपिका ने सभी भूमिकाओं को बखूबी ढंग से निभाने की कोशिश की है। फैंस की जुबां पर उनके ज्यादातर ऑनस्क्रीन रोल के नाम रहते हैं, लेकिन उनके कुछ किरदारों को आइकॉनिक माना जाता है।
ये जवानी है दीवानी में नैना का रोल
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) सिनेमाघरों में साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। नैना तलवार के किरदार में एक्ट्रेस ने सिनेमा लवर्स के दिलों में खास जगह बनाई। बनी और नैना की जोड़ी को बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता मिली है। रणबीर-दीपिका की फिल्म का क्रेज आज के समय तक लोगों के बीच कायम है और यही वजह है कि पिक्चर को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया है। इसके सॉन्ग और डायलॉग भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Shah Rukh की हैप्पी न्यू ईयर को बनाने में क्यों लगे थे 9 साल, Deepika Padukone को नहीं लेना चाहती थीं फराह?
Photo Credit- IMDB
सिंघम अगेन में शक्ति शेट्टी का किरदार
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम की एंट्री सिंघम अगेन (Singham Again) से हुई है। फिल्म में शक्ति शेट्टी के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद ही दीपिका का किरदार चर्चा में आ गया था। अजय देवगन की फिल्म के लिए लेडी सिंघम के रोल को कमजोर कड़ी बताया गया था, लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी अपीयरेंस ने तमाम दावों को गलत साबित कर दिया। इस रोल की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि एक्शन डायरेक्टर रोहित ने लेडी सिंघम को लेकर एक अलग से फिल्म बनाने का मन बना लिया है।
Photo Credit- Instagram
हाल ही में एक इंटरव्यू में मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी ने खुलासा किया था कि वह लेडी कॉप बेस्ड एक मजबूत फिल्म बनाएंगे। उनके दिमाग में कॉन्सेप्ट भी तैयार है। सिंघम अगेन में इस वजह से ही दीपिका के किरदार पर ज्यादा फोकस किया गया था।
चेन्नई एक्सप्रेस में मीनम्मा का रोल
दीपिका पादुकोण की पॉपुलर और यादगार फिल्मों की लिस्ट में चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express) का नाम जरूर लिया जाता है। शाह रुख के साथ इस फिल्म में उनकी जोड़ी हिट साबित हुई थी। इसमें उन्होंने एक तमिल लड़की मीनम्मा का किरदार निभाया। इससे उनका एक डायलॉग भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को कहते हुए सुना जा सकता है कि कहां से खरीदी इतनी बकवास डिक्शनरी। अदाकारी की बात करें तो इस फिल्म में उनके अभिनय की भी खूब तारीफें हुई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।