Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone ने रचा इतिहास! हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में स्टार पाने वाली पहली एक्ट्रेस

    अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इतिहास रच दिया है। जल्द ही हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर एक स्टार मिल जाएगा। लॉस एंजिल्स के लोकप्रिय फुटपाथ पर एक्ट्रेस के नाम का एक स्टार होगा और दीपिका ये सितारा पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। इस तरह दीपिका का नाम अब एमिली ब्लंट टिमोथी चालमेट रामी मालेक रैचेल मैकऐडम्स स्टैनली टुच्ची डेमी मूर के साथ दर्ज होगा।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    दीपिका पादुकोण के नाम दर्ज हुई उपलब्धि (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार है। अपने इसी योगदान की बदौलत दीपिका ने ना सिर्फ भारत में बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी खूब नाम कमाया। अब एक्ट्रेस के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। अब दीपिका ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया जो इतिहास में आज तक किसी एक्टर ने नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल दीपिका का नाम उन ग्लोबल स्टार्स में शामिल हो गया है जिन्हें अगले साल यानी 2026 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम सम्मान (Hollywood Walk of Fame star) से नवाजा जाएगा। इसी के साथ ये सम्मान पाने वाली दीपिका पहली इंडियन सेलेब्रिटी बन जाएंगी।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई दीपिका के नाम की घोषणा

    बुधवार को हॉलीवुड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइली साइरस, टिमोथी चालमेट और अन्य ग्लोबल नामों के बीच इस सम्मान के लिए दीपिका के नाम की घोषणा की गई। हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट, फ्रांसीसी अभिनेत्री कोटिलार्ड, कनाडाई अभिनेत्री रेचल मैकएडम्स, इतालवी अभिनेता फ्रेंको नीरो और सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे को भी हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार से सम्मानित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के विवाद में कूदीं Sonakshi Sinha, कहा- 'कई एक्टर्स ने मुझसे कम काम...'

    क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम?

    हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम कैलिफोर्निया की मशहूर टूरिस्ट लोकेशन है। 15 ब्लॉक की इस जगह में अभी तक 2500 से ज्यादा स्टार्स के नाम लगाए जा चुके हैं और अब इसमें दीपिका का नाम भी शामिल हो गया है। इस फेमस टूरिस्ट लोकेशन पर हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

    दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड जर्नी

    बता दें कि साल 2017 में दीपिका ने XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने विन डीजल के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उन्होंने पिछले कुछ सालों में मेट गाला और कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी से सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा दीपिका को दुनिया भर के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ जैसे टाइम्स की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के 'स्पिरिट' विवाद पर Kajol का पक्ष, फिल्म निर्माताओं के लिए कही ऐसी बात