Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone के 8 घंटे शिफ्ट डिमांड के विवाद में कूदीं Sonakshi Sinha, कहा- 'कई एक्टर्स ने मुझसे कम काम...'

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 02:39 PM (IST)

    8 घंटे शिफ्ट डिमांड के मुद्दे पर अब तक दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स उतर चुके हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए 8 घंटे शिफ्ट डिमांड को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया कि यह किसी भी स्टार्स के लिए कितना जरूरी है। 

    Hero Image

    दीपिका के सपोर्ट में उतरीं सोनाक्षी सिन्हा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में वर्क शिफ्ट का मुद्दा गरमाया हुआ है। मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग करने पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। दीपिका के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी राय दी थी। अब सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का रिएक्शन भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को स्पिरिट मूवी (Spirit Movie) से सिर्फ इसलिए बाहर दिया गया क्योंकि उन्होंने ज्यादा फीस और 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड की थी। इस मुद्दे पर काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे सेलिब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया था। अब जानते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा की क्या राय है।

    दीपिका के सपोर्ट में उतरीं सोनाक्षी

    सोनाक्षी सिन्हा भी 8 घंटे की शिफ्ट मुद्दे पर दीपिका पादुकोण के साथ खड़ी हैं। उन्होंने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि वह इसका पूरा सपोर्ट करती हैं और बताया कि एक्टर्स भी तो 8 घंटे की शिफ्ट करते हैं तो फिर एक्ट्रेसेज की डिमांड पर क्या प्रॉब्लम है। सोनाक्षी ने कहा, "मैंने उन एक्टर्स के साथ काम किया है जो 8 घंटे के बद काम नहीं करते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक्ट्रेसेज के लिए भी इसमें कोई अंतर होना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- शिफ्ट टाइमिंग पर बोले Pankaj Tripathi, 16-18 घंटे कर रहे काम, बोले- न बोलना सीखना चाहिए

    Sonakshi

    Photo Crdit - Instagram

    प्रोजेक्ट की नीड पर आधारित है शिफ्ट

    सोनाक्षी सिन्हा ने फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में भी बात की है। उन्होंने कहा, "यह प्रोजेक्ट की जरूरतों और बाकी चीजों पर भी निर्भर करता है। आप इसे इस तरह शेड्यूल कर सकते हैं कि आप उन घंटों को मैनेज कर सकें। दूसरे लोगों के साथ शूट करने के लिए कई दूसरी चीजें हैं, जिन्हें आप एक ही समय में पूरा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह मुमकिन है।"

    8 घंटे शिफ्ट की बताई अहमियत

    सोनाक्षी ने आगे कहा, "मैं 15 सालों से काम कर रही हूं और ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने मुझसे कम और मुझसे ज्यादा समय तक काम किया है। यह ठीक है क्योंकि शूटिंग के अलावा भी आपको अपने लिए समय चाहिए होता है। आज अगर मैं कोई फिल्म कर रही हूं जहां मुझे बहुत फिट रहना है, मुझे जिम जाने के लिए दो घंटे चाहिए। अगर आप मुझे 12 से 14 घंटे सेट पर रखेंगे, तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगी।"

    Sonakshi Sinha

    Photo Crdit - Instagram

    सोनाक्षी ने कहा कि अगर उन्हें इन चीजों को करने की जरूरत नहीं है तो वह 12 घंटे की शिफ्ट में भी खुश हैं। वह उन्हें 12 या 10 घंटे दे सकती हैं। मालूम हो कि सोनाक्षी की 27 जून को फिल्म निकिता रॉय रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 'मैं तब कामयाब होती...' Deepika Padukone ने संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद के बीच 'बैलेंस' को लेकर दिया बयान