Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आई Deepika Padukone और Ranveer Singh की बेटी दुआ की पहली तस्वीर? जानिए क्या है सच्चाई

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:37 PM (IST)

    रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ पूरे तीन महीने की हो चुकी हैं। एक तरफ जहां फैंस कपल के फेस रिवील करने का इंतजार कर रहा है वहीं दूसरी तरफ दुआ की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो दीपिका की गोद में नजर आ रही हैं। फैंस ये जानना चाहते हैं कि वायरल फोटो में कितनी सच्चाई है?

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण की बेटी की तस्वीर सामने आई (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने बीते 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। हाल ही में दुआ पूरे तीन महीने की हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी तक परिवार ने बेटी की पहली झलक नहीं दिखाई है। एक्टर उसे मीडिया की अटेंशन से दूर रखना चाहते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। अब हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या तस्वीर में नजर आ रही बच्ची वाकई दुआ है?

    सामने आई दीपिका की बेटी की फोटो?

    आपको बता दें कि कपल ने ऑफिशियली कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार Sajag की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि इन तस्वीरों को एआई की मदद से बनाया गया था और ये असली तस्वीरें नहीं हैं। deepikainfinity' नाम के हैंडल पर ये तस्वीर 12 दिसंबर को पोस्ट की गई, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। इसके बाद से ये साफ हो गया कि ये बच्ची दीपिका की बेटी दुआ नहीं है।

    यह भी पढ़ें: पोती दुआ के लिए Deepika Padukone की सास ने दिया बड़ा बलिदान, सबसे कीमती चीज की कुर्बान

    दादी ने दान किए अपने बाल

    वहीं जब दुआ 3 महीने की हुई तो रणवीर की मां अंजू भवनानी ने अपने कुछ बाल दान कर दिए। अपनी पोती के लिए एक स्पेशल नोट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,“इस विशेष दिन को प्यार और आशा के भाव के साथ चिह्नित कर रही हूं। जैसे-जैसे हम दुआ के बड़े होने की खुशी का जश्न मना रहे हैं, हमें अच्छाई की शक्ति की भी याद रखना चाहिए। आशा है कि यह छोटा सा कार्य कठिन समय से गुजर रहे किसी व्यक्ति को आराम और आत्मविश्वास प्रदान कर सकता है।"

    कब करेंगी काम पर वापसी

    बेटी को जन्म देने के बाद दीपिका को पहली बार दिलजीत सिंह के कॉन्सर्ट में देखा गया था। एक्ट्रेस ने स्टेज पर पहुंचकर फैंस को सरप्राइज भी दिया था। दीपिका मैटरनिटी लीव के 6 महीने बाद मार्च 2025 से काम चालू कर सकती हैं। उन्हें आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में चुपके से पहुंचीं न्यू मॉम Deepika Padukone, सिंगर ने मंच पर बुलाकर दिया सरप्राइज