Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में चुपके से पहुंचीं न्यू मॉम Deepika Padukone, सिंगर ने मंच पर बुलाकर दिया सरप्राइज

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 08:07 AM (IST)

    पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour) के दिल-लुमिनाटी टूर को कई बड़े सेलिब्रिटीज भी अटेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। बीती शाम को दिलजीत दोसांझ ने बंगलुरु में अपनी आवाज का जादू चलाया और इस म्यूजिक इवेंट में न्यू मॉम दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पहुंचीं। दिलजीत के कॉन्सर्ट से दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में महफिल जमाने आईं दीपिका पादुकोण। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ की आवाज का जादू सिर्फ आम जनता नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी खूब देखने को मिलता है। जब भी देश या विदेश में सिंगर का कॉन्सर्ट होता है तो बी-टाउन के कई सितारे इसका हिस्सा बनते हैं। बीते दिनों दिलजीत के कॉन्सर्ट को 'दसवीं' एक्ट्रेस निम्रत कौर ने अटेंड किया था और अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी लिस्ट में शुमार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, नई मां बनीं दीपिका पादुकोण ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का आनंद लिया है। वह मां बनने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं और वो भी कॉन्सर्ट में। दरअसल, 6 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी टूर इवेंट बंगलुरु में था। दीपिका का मायका बंगलुरु में ही है और वह इस वक्त अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं। एक्ट्रेस ने बंगलुरु में रहते हुए दिलजीत का कॉन्सर्ट एन्जॉय किया।

    दिलजीत के कॉन्सर्ट में आईं दीपिका

    दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस चुपके से सिंगर के कॉन्सर्ट को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत दीपिका से होती है जो स्टेज के पीछे बैठी हुई हैं और स्टेज पर दिलजीत उनका स्किनकेयर ब्रांड का प्रमोशन कर रहे हैं। दिलजीत एक प्रोडक्ट को हाथ में लेकर फैंस से पूछते हैं कि यह ब्रांड किसका है?

    यह भी पढ़ें- Ranveer Singh के जाने के बाद क्या करती हैं Deepika Padukone? एनिवर्सरी पर खोला बेडरूम सीक्रेट

    Deepika Padukone

    दीपिका के ब्रांड का दिलजीत ने किया प्रमोशन

    सभी दीपिका पादुकोण का नाम लेते हैं और फिर दिलजीत बताते हैं कि उनकी खूबसूरती का राज दीपिका का बनाया हुआ प्रोडक्ट है। आजकल वह इसी प्रोडक्ट से नहाते और मुंह धोते हैं। सिंगर ने कहा कि उन्हें इसका विज्ञापन करने के लिए किसी ने पैसे नहीं दिए हैं। हर महीने उनके पास यह प्रोडक्ट पहुंच जाता है। स्टेज के पीछे बैठी दीपिका हंस रही होती हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    बाद में वह दिलजीत दोसांझ के साथ स्टेज पर आती हैं। सिंगर ने स्टेज ने 'तेरा नी मैं लवर' सॉन्ग गाया। दीपिका ने बंगलुरु के रहने वालों को नमस्कार किया और सिंगर ने एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधे। दिलजीत ने मेहनत के दम पर नाम कमाने वाली दीपिका के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर किसी को उन पर फक्र होना चाहिए। इस इवेंट में एक्ट्रेस ब्लू डेनिम जींस, व्हाइट टी-शर्ट और स्नीकर्स में नजर आईं।

    यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह ने दिखाए पत्नी Deepika Padukone के ये 15 अवतार, ‘दुआ’ की मम्मी की तस्वीरें जीत लेंगी दिल