Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोती दुआ के लिए Deepika Padukone की सास ने दिया बड़ा बलिदान, सबसे कीमती चीज की कुर्बान

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 02:42 PM (IST)

    Deepika Padukone Daughter तीन महीने पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर बेटी के रूप में एक नन्ही पारी आई। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा है। हाल ही में दुआ का थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। इस खास मौके पर उसकी दादी यानी रणवीर की मां ने एक स्पेशल गिफ्ट दिया है।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण की बेटी को दादी से मिला खास गिफ्ट (Photo Credit- Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस कपल के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम जरूर शामिल होगा। शादी के करीब 6 साल के बाद हाल ही में ये दोनों माता-पिता बने हैं और दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी (Deepika Padukone Daughter) को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने बेटी दुआ के नाम का एलान किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में रणवीर की लाडली दुआ का थर्ड मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया है। इस खास मौके पर अपनी पोती को रणवीर सिंह की मां यानी अंजू भवनानी ने स्पेशल तोहफा दिया है और अपनी एक बेहद कीमती चीज कुर्बान कर दी है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    दुआ को दादी से मिला ये तोहफा

    8 नवंबर को दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ के जन्म को तीन महीने पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर पादुकोण और सिंह फैमिली ने मिलकर जश्न मनाया।

    ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में चुपके से पहुंचीं न्यू मॉम Deepika Padukone, सिंगर ने मंच पर बुलाकर दिया सरप्राइज

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    दुआ की दादी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोती को दिए स्पेशल गिफ्ट का एलान किया है। दरअसल अंजू भवनानी ने दुआ के लिए अपने बाल दान में दे दिए है। प्राइवेट इंस्टा हैंडल की स्टोरी में रणवीर सिंह की मां ने लिखा है-

    मेरी प्यारी लाडली दुआ तीसरे महीने का जन्मदिन मुबारक हो। जैसे-जैसे हमारी दुआ बड़ी हो रही है, उसके साथ हम खुशी और खूबसूरती का जश्न मना रहे हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हमें समय-समय पर अच्छाई और दयालुता की शक्ति याद आती है। मैं आशा करती हूं कि मेरा छोटा सा ये काम (बाल दान देना) मुश्किल दौर से गुजर रहे व्यक्ति को आराम और आत्मविश्वास दे सकता है। 

    इस तरह से दीपिका पादुकोण की सास अंजू भवनानी ने अपनी पोती दुआ को खास तोहफा दिया है। सोशल मीडिया पर सब उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं। 

    इस मूवी में दिखेंगे दुआ के पापा

    दुआ के पापा यानी सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म डॉन 3 (Don 3) को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। निर्माता फरहान अख्तर की डॉन फ्रेंचाइजी में उन्होंने शाह रुख खान को रिप्लेस किया है। वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है और फिलहाल वह कुछ समय से लिए फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक पर मौजूद हैं। आखिरी बार दीपिका प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी में दिखी थीं।

    ये भी पढ़ें- Ranveer Singh-दीपिका पादुकोण ने किराए पर उठाया लग्जरी अपार्टमेंट, रेंट से मालामाल हो जाएगा कपल?