संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' के बाद Deepika Padukone ने इस बड़ी फिल्म से फेरा मुंह, नहीं होंगी लीड एक्ट्रेस
Deepika Padukone कुछ दिन पहले ही दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट छोड़ दी थी जिसके बाद संदीप और दीपिका के बीच वर्चुअली नोंकझोंक देखी गई। अब दीपिका ने एक और फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं जिसमें वे अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के फैंस यह सुनकर जरूर निराश हो जाएंगे कि उन्होंने हॉलीवुड हिट द इंटर्न के मोस्ट अवेटेड हिंदी रीमेक से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। मिड-डे की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार वे इसमें लीड एक्ट्रेस का किरदार नहीं निभाएंगी।
दीपिका नहीं होंगी लीड एक्ट्रेस
दीपिका अब इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन एक निर्माता के रूप में इसका हिस्सा बनी रहेंगी। उम्मीद थी कि वह फिल्म में ऐनी हैथवे द्वारा निभाए किरदार को पर्दे पर उतारेंगी जो अपनी कंपनी में एक रिटायर्ड व्यक्ति (रॉबर्ट डी नीरो के किरदार) को इंटर्न के रूप में चुनती हैं। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर 2020 में अपने निधन से पहले डी नीरो की भूमिका निभाने वाले थे। बाद में, अमिताभ बच्चन इस भूमिका के लिए सहमत हुए।
यह भी पढ़ें- 'यह कोई कॉर्पोरेट जॉब नहीं...' Deepika Padukone के शिफ्ट डिबेट पर बॉलीवुड अभिनेता ने दिया शॉकिंग बयान
नई एक्ट्रेस निभाएंगी लीड कैरेक्टर
इस बार दीपिका फिल्म में एक्टिंग से हटकर पूरी तरह से निर्माता की भूमिका निभाएंगी और इस रीबूट की क्रिएटीव प्रोसेस को देखेंगी। एक नई एक्ट्रेस को इस लीड कैरेक्टर के लिए अप्रोच किया जा रहा है जिसे पहले दीपिका निभाने वाली थी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
क्या है द इंटर्न की कहानी
द इंटर्न में, 70 साल के बेन व्हिटेकर (डी नीरो) एक तेजी से बढ़ते ऑनलाइन फैशन स्टार्टअप में सीनियर इंटर्न के रूप में शामिल होते हैं। शुरुआत में कंपनी की फाउंडर जूल्स ऑस्टिन (ऐनी) को बेन पर यकीन नहीं होता है कि वह यह कर सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे बेन का काम करने का तरीका और उनकी इंटेलिजेंस जल्दी ही पूरी टीम का दिल जीत लेती है। बेन प्रोफेशनल करियर के साथ साथ जूल्स का पर्सनल लाइफ में भी बहुत साथ और सलाह देते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDb
दीपिका की पिछली फिल्में फाइटर, सिंघम अगेन और कल्कि 2898 ई. थीं, ये सभी 2024 में हुई थी। उनकी अगली फिल्मों में शाहरुख खान के साथ किंग और कल्कि 2898 ई. का सीक्वल शामिल है। इस बीच उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट छोड़ी जिसमें उनके साथ प्रभास नजर आने वाले थे। उन्होंने 8 घंटे सेट पर काम करने की डिमांड रखी जिस पर फिल्म इंडस्ट्री से कई लोगों ने इस पर अपनी राय दी। कई लोगों ने दीपिका का इस बात पर सपोर्ट भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।