Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर फराह खान ने मारा ताना, बोलीं- सोना तपके ही...

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 07:02 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से बाहर होने के बाद इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है. कई एक्टर्स ने इस मुद्दे पर दीपिका का पक्ष लिया वहीं कई लोग इस बात से सहमत नहीं हुए। अब इस पर फिल्म मेकर फराह खान ने अपनी राय व्यक्त की है।

    Hero Image
    फराह खान ने 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर कसा तंज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद से बॉलीवुड में वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर बहस छिड़ गई है और यह कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें दीपिका को आठ घंटे काम करने की मांग और कुछ अन्य शर्तें रखने के बाद इस प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया था। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और सैफ़ अली खान जैसे कई कलाकारों ने काम के घंटों को फिक्स या कम करने के पक्ष में आवाज उठाई है। अब फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान ने व्लॉग में की इस पर बात

    हाल ही में एक व्लॉग की शूटिंग के दौरान फराह, राधिका मदान के घर गई थे। एक मौके पर, राधिका ने "मेरी आशिकी तुमसे ही" के अपने पहले ऑडिशन को याद किया। राधिका ने बताया, "जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, मुझे बहुत सुरक्षित महसूस हुआ। मैंने जिंदगी में पहले कभी इतना सुरक्षित महसूस नहीं किया था। मैं एक प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थी। जैसा मैं स्टेज पर महसूस करती थी, जैसे आप किसी और को देख ही नहीं सकते, वैसा ही मुझे कैमरे के सामने भी महसूस हुआ।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- नए टैलेंट कर देंगे रिप्लेस...Deepika Padukone के आठ घंटे की शिफ्ट पर फूटा डायरेक्टर का गुस्सा

    8 घंटे की शिफ्ट पर क्या बोलीं फराह

    राधिका ने आगे बताया, 'मैंने सोचा कि बेशक मुझे नहीं लेंगे, लेकिन तीन दिन के अंदर ही मुझे लुक टेस्ट के लिए कॉल आ गया और दो दिन के अंदर ही मैं अपने पहले शो की शूटिंग कर रही थी।" फराह ने फिर पूछा, "मुझे लगता है आपकी 8 घंटे की शिफ्ट नहीं थी?" राधिका ने जवाब दिया, "56 घंटे बिना रुके या 48 घंटे बिना रुके।" इस पर फराह ने जवाब दिया, "ऐसे तपके ही तो सोना बनता है।"

    फोटो क्रेडिट- दीपिका पादुकोण

    बॉलीवुड में वर्क-लाइफ बैलेंस की चर्चा तब जोर पकड़ने लगी जब दीपिका पादुकोण ने प्रभास स्टारर फिल्म "स्पिरिट" छोड़ दी। चर्चा है कि उन्होंने काम के घंटे कम करने, ज्यादा तनख्वाह और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा मांगा था। क्योंकि अब जब वह एक मां बन चुकी हैं तो कथित तौर पर अपनी जिंदगी को थोड़ा धीमा करना चाहती हैं और अपनी निजी जिंदगी के लिए ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं। ऐसा लगता है कि इसी वजह से कास्टिंग में बदलाव हुआ है। अब इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को फाइनल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'यह कोई कॉर्पोरेट जॉब नहीं...' Deepika Padukone के शिफ्ट डिबेट पर बॉलीवुड अभिनेता ने दिया शॉकिंग बयान