Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्टर को डेट कर रही थीं Zeenat Aman, सालों बाद अभिनेता ने किया खुलासा

    जीनत अमान की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उनसे जुड़े कई सारे ऐसे राज हैं जिनके जानकर हर किसी को हैरानी होती है खासतौर पर अदाकारा की लव लाइफ काफी चर्चा में रहती है। इस बीच जीनत के एक को-स्टार ने उनको लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि मैरिड होमे के बाद भी वह एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में थे।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 07 Mar 2024 09:12 PM (IST)
    Hero Image
    किस एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थीं जीनत अमान (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ एक्ट्रेस जीनत अमान हर किसी की फेवरेट मानी जाती हैं। जीनत की रियल लाइफ की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से बिल्कुल भी कम नहीं है। कई मौकों पर अपने निजी जीवन को लेकर अभिनेत्री चर्चा का विषय बनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं उनकी लव लाइफ को लेकर भी कई अनसुने राज सामने आते हैं, जिन्हें जानकार हैरानी होती है। इस बीच जीनत अमान (Zeenat Aman) के को-स्टार दीपक पाराशर ने उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

    जीनत अमान को लेकर दीपक पाराशर का बड़ा बयान

    दीपक पाराशर अपने दौर के हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। दूसरी तरफ जीनत अमान वो अदाकारा हैं, जिनके चाहने वालों की तादाद उस वक्त काफी ज्यादा थी। दीपक का नाम भी उस सूची में शामिल होता है, जो जीनत के दीवाने थे। हाल ही में सिद्धार्थ कनन के साथ इंटरव्यू में दीपक ने जीनत संग अपने रिश्ते को लेकर बात कबूली है।

    एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया है- हम बहुत करीब थे, रोमांटिक रूप से एक दूसरे के नजदीक थे। जीनत हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं। बात तब की है जब वह काफी परेशान रहती थीं, जिसकी वजह शाह अब्बास यानी संजय खान थे।

    उनके साथ जीनत अमान की शादी ठीक नहीं चल रही थी और वह बहुत बुरे दौर से गुजर रही थीं। अभिनेता ने ये भी खुलासा किया है कि वह जीनत को उस वक्त डेट कर रहे थे, जब उनकी शादी संजय से हुई थी और अगर कोई एक्ट्रेस ऐसी थी, जिससे वह शादी करना चाहते थे तो वो सिर्फ जीनत अमान थीं।

    इस फिल्म में एक साथ दिखाई दिए जीनत और दीपक

    बतौर को-स्टार जीनत अमान और दीपक पाराशर एक साथ स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं। साल 1980 में डायरेक्टर बी आर चोपड़ा की फिल्म इंसाफ का ताराजू में ये दोनों कालाकार एक संग नजर आए थे। जीनत और दीपक के अलावा इस फिल्म में एक्टर राज बब्बर ने अहम भूमिका को अदा किया था।

    ये भी पढ़ें- पार्टनर को रिजेक्ट करे फैमिली तो आपको करना होगा ये काम, Zeenat Aman ने वैलेंटाइन डे पर कपल्स को दी खास एडवाइज