Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वह बहुत ही अमेजिंग हैं', डेडपूल एंड वूल्वरिन एक्टर Ryan Reynolds ने की Ranveer Singh की तारीफ

    सोशल मीडिया पर मार्वल इंडिया ने बीते दिन एक वीडियो शेयर किया था जिसमें डेडपूल एंड वूल्वरिन एक्टर ह्यू जैकमैन टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे थे। आज शनिवार को फिर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ है लेकिन इस बार रयान रेनॉल्ड्स बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Sat, 06 Jul 2024 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    रयान रेनॉल्ड्स और रणवीर सिंह (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन इस समय लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए हैं। दरअसल, जल्द ही उनकी एक्शन फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस भी बहुत बेसब्री के साथ कर रहे हैं। ऐसे में यह एक्टर जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में ह्यू ने एक इंटरव्यू में क्रिकेटर रोहित शर्मा की तारीफ की थी, तो वहीं अब रयान बर्थडे बॉय रणवीर सिंह के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो बॉलीवुड अभिनेता के फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है Hugh Jackman का फेवरेट, क्रिकेटर की तारीफ में एक्टर ने कही ये बात

    रयान ने की रणवीर की तारीफ

    बता दें कि अभिनेता रणवीर सिंह आज 6 जुलाई को अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में मार्वल इंडिया ने भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स 'सिंबा' एक्टर के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Marvel India (@marvel_india)

    एक्टर को बताया अमेजिंग-फनी

    वीडियो में देखा जा सकता है कि होस्ट रयान से पूछते हैं कि वह किस बॉलीवुड अभिनेता के साथ काम करना चाहेंगे। यह सवाल सुनने के बाद एक्टर कुछ सेकंड लेते हैं और कहते हैं कि मुझे नहीं पता। हालांकि, अगले ही पल वह रणवीर सिंह का नाम लेते हैं और कहते हैं कि वह बहुत ही अमेजिंग और फनी हैं।

    इसके आगे वो कहते हैं कि उन्होंने डेडपूल में आवाज भी दी है। फिर रयान ह्यू की तरफ देखते हुए बोलते हैं कि क्या आपको लगता है कि आप फिट हैं। ये आदमी... इस आदमी को देख कर लगेगा कि आप एक क्रिप्टकीपर हैं।

    बता दें कि रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन इसी महीने 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

    यह भी पढ़ें: Deadpool And Wolverine में होगी 'हल्क' की एंट्री! वोल्वरिन के साथ होगा जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस?