दारा सिंह की पत्नी भी नहीं रहीं दुनिया में, सालों से जूझ रही थीं कैंसर से
पहलवान से अभिनेता बने स्वर्गीय दारा सिंह की पत्नी सुरजीत कौर रंधावा भी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने मंगलवार सुबह मुंबई में आखिरी सांसें ली।
नई दिल्ली। पहलवान से अभिनेता बने स्वर्गीय दारा सिंह की पत्नी सुरजीत कौर रंधावा भी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने मंगलवार सुबह मुंबई में आखिरी सांसें ली। 72 वर्षीय सुरजीत पिछले नौ सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। मां के निधन पर बिंदू दारा सिंह ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
सुरजीत, दारा सिंह की दूसरी पत्नी और बिंदू की मां थीं। दारा सिंह की मौत 2012 में दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई थी। उस वक्त उनकी उम्र 83 साल थी। एक सूत्र के मुताबिक, सुरजीत अपने पति की तरह ही एक मजबूत महिला थीं और उनकी मौत के बाद भी नौ सालों तक साहसिक तरीके से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझती रहीं।RIP Mom, pic.twitter.com/S70wQG1Hvf
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) March 22, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।