Fatima Sana Shaikh: फातिमा सना शेख को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, बताया बीमारी के कारण कैसी हो गई थी हालत
Fatima Sana Shaikh दंगल फिल्म में पहलवानी करती देखी गईं फातिमा सना शेख ने हाल ही में मिर्गी की बीमारी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बीमारी से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की दंगल गर्ल फातिमा सना शेख काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल-फिलहाल उनकी कोई मूवी रिलीज नहीं हुई है। मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव इस एक्ट्रेस ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। नवंबर महीने को मिर्गी जागरुकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस भी है। ऐसे में फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर इस बीमारी से पीड़ित होने की बात का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे सवालों के जवाब दिए, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और इसका क्या खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
सना ने किया मिर्गी की बीमारी का खुलासा
सना फातिमा शेख ने बताया कि जब वह दंगल की तैयारी कर रही थीं, तब उन्हें इस बीमारी का पता चला था। उन्हें एक अटैक पड़ा और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने ये भी बताया कि पहले पांच सालों तक वह इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहती थीं, लेकिन बाद में अपनी बीमारी को आखिर स्वीकार लिया। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने इसके साथ रहना, काम करना सीख लिया है।
.jpg)
मेडिसिन के दिखने लगे थे साइड इफेक्ट
एक यूजर ने सना से पूछा कि इसके लिए वह कौन सी मेडिकेशन्स लेती हैं और क्या उसका कोई साइड इफेक्ट उन पर हुआ? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि पहले वह जो दवाइयां ले रहीं थीं, उससे उन्हें उल्टी, माइग्रेन, मूड स्विंग्स होता रहता था। इन सबके कारण आलस भी काफी ज्यादा हो गया था। लेकिन अब सब ठीक है, क्योंकि अब वह जो दवाएं ले रही हैं, उनसे उन्हें आराम है।

कैसे करती हैं वर्क लाइफ बैलेंस?
मिर्गी का दौरा पड़ने पर वह अपनी वर्क लाइफ को कैसे बैलेंस करती हैं, इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि किसी भी फिल्म को करने से पहले ही वह क्लियर कर देती हैं कि, उन्हें यह बीमारी है। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी तक जिसके भी साथ काम किया है, उन सभी ने सहयोग किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।