Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Children's Day 2022: OTT पर रिलीज हुई इन फिल्मों को देख आ जाएगी आपको बचपन की याद

    By Jagran NewsEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 03:05 PM (IST)

    Childrens Day 2022 आज चिल्ड्रेंस डे और इस मौके पर हम बात करेंगे उन फिल्मों और शो की जिन्हें बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया। इन फिल्मों और शो ने हर जेनरेशन के बीच खूब सुर्खियां भी बटोरीं

    Hero Image
    Children's Day Special: Child Actors Films on Ott

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर को मनाने के लिए हर साल चिल्ड्रंस डे मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के प्रति पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्यार को देखते हुए उन्हें डेडिकेट किया जाता है, जो उन्हें 'चाचाजी' या 'चाचा नेहरू' कह कर पुकारते थे। इस दिन को भारत के हर के स्कूल में बच्चों के साथ मनाया जाता है। आज बच्चों से जुड़े खास दिन पर हम बात करेंगे उन फिल्मों और शो की जिन्में बाल कलाकारों ने अभिनय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारे जमीन पर

    2007 में आई यह फिल्म आर्ट टीचर रामशंकर निकुंभ (आमिर खान) और उनके स्टूडेंट ईशान अवस्थी (दर्शिल सफारी) के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शिल ने जब यह फिल्म की थी, तब वह 9 साल के थे। फिल्म में ईशान अवस्थी के डिसलेक्सिया से जूझना, जिसकी वजह से उसे एक जैसे अक्षरों को समझ पाने में मुश्किल होती है, दिखाया गया है। दर्शील की एक्टिंग इतनी पसंद की गई थी कि इसके लिए 2008 में उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला था। फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

    भूल भुलैया 2

    कार्तिक आर्यन के अब तक के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म मानी जाने वाली 'भूल भुलैया 2' आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। फिल्म को जून में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म हर जेनरेशन के लिए फिट बैठती है। फिल्म को बड़ों के अलावा बच्चे भी देख सकते हैं। इसमें कार्तिक की कॉमेडी है तो चाइल्ड आर्टिस्ट समर्थ चौहान के साथ की गई उनकी मस्ती भी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    तारक मेहता का छोटा चश्मा

    सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस साल इंड्स्ट्री में 14 साल पूरे कर लिए हैं। यह उन चुनिंदा टेलिविजन सीरियल में से है, जिसे बड़ों के साथ बच्चे भी देखना पसंद करते हैं। असित मोदी द्वारा डायरेक्ट किए इस शो को इतना प्यार मिला कि डायरेक्टर ने इसका एनिमेशन वर्जन भी बना डाला। एनिमेटेड शो का नाम 'तारक मेहता का छोटा चश्मा' है, जिसमें कई बाल कलाकारों ने अभिनय किया है। यह शो सोनी ये और नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।

    जोकोमोन

    'जोकोमोन' बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई सुपरहीरो फिल्म है, जिसमें चर्चित चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी ने एक्टिंग की है। यह कुणाल नाम के बच्चे की कहानी है, जो अनाथ है और जिसे उसके अंकल घर से निकाल देते हैं। कुणाल के पास कुछ मैजिक पावर्स हैं, और इन शक्तियों के आधार पर वह अपनी आगे की जिंदगी काटता है। जोकोमान की कहानी प्राइम वीडियो पर दिखाई गई है।

    स्टैनली का डब्बा

    बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाने वाली 'स्टैनली का डब्बा' जिन्होंने नहीं देखी है, वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं।

    यह वह फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि स्टेनली अपना टिफिन नहीं ला पाता और स्कूल के बाकी बच्चे उससे अपना खाना शेयर करते हैं। बचपन में सभी के साथ कभी न कभी ऐसी घटना हुई होगी।

    यह भी पढ़ें: Children’s Day 2022: बचपन में ऐसे दिखते थे बॉलीवुड के ये सितारे, कुछ को तो पहचानना भी मुश्किल

    यह भी पढ़ें: Children's Day 2022: शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बेटे वियान और बेटी समीशा का मस्ती भरा वीडियो