Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Children’s Day 2022: बचपन में ऐसे दिखते थे बॉलीवुड के ये सितारे, कुछ को तो पहचानना भी मुश्किल

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 01:14 PM (IST)

    Children’s Day 2022 सोमवार को देश भर में चिल्ड्रंस डे काफी धूम धाम से मनाया जा रहा है। बाल दिवस के इस मौके पर फिल्मी सितारे अपने बचपन की तस्वीरें साझा कर फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इन तस्वीरों में आप अपने चहेते स्टार को पहचान नहीं पाएंगे।

    Hero Image
    Children's Day 2022: Kajol Kriti Sanon including these stars shared their childhood pictures on Children's Day, difficult to recognize.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Children’s Day 2022: देश भर में सोमवार को बाल दिवस मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर हर कोई अपने बचपन को याद कर रहा है और सोशल मीडिया में इन यादों को तस्वीरों के जरिए साझा किया जा रहा है। इस ट्रेंड में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं। कई कलाकारों ने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की बचपन की फोटो शेयर करके बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल

    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कालोज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन एक तस्वीर साझा की है। छोटी काजोल अपनी गोद में छोटी बहन तनीषा को उठाए हुए हैं।

     Kajol  

    इस दौरान वो शरारत करते हुए अपनी जीभ निकाल कर पोज देते हुए दिख रही हैं। साथ ही तस्वीर में उनके टूटे हुए दांत भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा कर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, मेरे अंदर के बच्चे को चिल्ड्रेंस डे की शुभकामनाएं... आप जैसे भी हो वैसे ही परफेक्ट हो।  

    Kriti

    कृति सेनन

    बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन ने बाल दिवस के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन की स्टिल्स नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में कृति अलग-अलग रूपों में बेहद क्यूट दिख रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने बचपन की तस्वीरों के साथ भेड़िया में अपनी भूमिका डॉ. अनिका की भी झलक साझा की है। फैंस को चिल्ड्रंस डे विश करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बचपन से ही मेरा अनिका का लुक आ गया है... और तभी से मेरे बाल नहीं बढ़ें हैं। हैप्पी चिल्ड्रंस डे।  

    Varun

    वरुण धवन

    अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों को चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं देते हुए कई स्टार्स के बचपन की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वरुण धवन जैसे सुपरस्टार शामिल है। प्राइम वीडियो में एक कोलाज में अभिनेता की वर्तमान और दो बचपन की तस्वीरे साझा की हैं, जिनमें वो बेहद क्यूट दिख रहे हैं।  

    Mrunal

    मृणाल ठाकुर

    जर्सी, सीता रामम जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के बचपन की तस्वीर को अमेजन प्राइम वीडियो ने शेयर किया है। इस तस्वीर में नन्ही मृणाल बेहद मासूम दिख रही हैं। साथ ही अमेजन प्राइम ने अपनी वेब सीरीज और शोज में काम करने वाले कई कलाकारों के बचपन की तस्वीरों को भी साझा किया है।

    Neetu Kapoor

    नीतू कपूर

    हाल ही में दादी बनीं दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपनी क्लासिकल फिल्म दो कलियां से बचपन की तस्वीरें साझा कर फैंस को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

    यह भी पढ़ें: Kantara Box Office Collection Day 31: वीकेंड पर कांतारा ने फिर लगाई दहाड़, 100 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री