Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhalak Dikhhla Jaa 10: बचपन में दिल की इस बीमारी से जूझ रही थीं नीति टेलर, एक्ट्रेस ने यूं लड़ी जिंदगी की जंग

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 10:29 AM (IST)

    Jhalak Dikhhla Jaa 10 झलक दिखला जा 10 में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं नीति टेलर। नीति हर बार अपने डांस से जज का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।

    Hero Image
    Jhalak Dikhhla Jaa 10, Niti Taylor, Dance

     नई दिल्ली, जेएनएन। Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं। रविवार को एक्ट्रेस ने 'झलक दिखला जा 10' के सेट पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया, जिसे सुन हर किसी की आंखें नम हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में नीति ने दिल में था छेद

    नीति हर हफ्ते अपनी परफॉर्मेंस से दर्शक और जजेस का दिल जीतती नजर आई हैं, लेकिन इस बार ऐसा न कर सकी। रविवार को नीति ने सात समंदर गाने पर अपने डांस पार्टनर संग परफॉर्म किया, लेकिन इस एपिसोड में उनकी परफॉर्मेंस ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में उन्हें जज से कम मार्क्स मिले जिससे एक्ट्रेस को दिल टूट गया। इसी बीच नीति ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया  और बताया कि- बचपन में मेरे दिल में छेद था... मुझे बहुत सी चीजें करने की परमिशन नहीं थी, जिसमें से डांस भी एक था। मैं फ्लाइट में सफर नहीं कर सकती थी। नीति ने आगे बताया कि बचपन में डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन वो एक फाइटर हैं। वो जीना चाहती थीं और उन्होंने जिंदगी की जंग लड़ी। नीति ने कहा कि अभी भी वो डांस में बहुत सी चीजें नहीं कर पाती हैं, लेकिन वो अच्छा करने की कोशिश करती रहेंगी, क्योंकि उन्हें डांस करना बहुत पसंद है।

    जज टेरेंस लुईस ने की तारीफ

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब ठीक है। उन्होंने कहा- जब मैं ठीक हुई, तब मैंने खुशी से दिल खोलकर डांस किया। मुझे खुशी है कि मैं झलक दिखला जा में इस एडवेंचर को जी रही हूं। शो के जज टेरेंस लुईस ने एक्ट्रेस की तारीफ की है कहा- मुझे नीति पर गर्व है, क्योंकि उन्होंने इतने हफ्तों में कभी अपनी बीमारी को लेकर बहाना नहीं बनाया। बता दें नीति टेलर ने बीते दिनों अपने परफॉर्मेंस से जजेज को इम्प्रेस करके गोल्डन चेयर पर बैठी थीं।

    नीति टेलर ने इन शोज में किया है काम

    एक्ट्रेस के टीवी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में शो प्यार का बंधन से की थी। इसके बाद वह 'गुलाल', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'ये है आशिकी', 'कैसी है यारियां' और 'लाल इश्क' जैसे कई शोज का हिस्सा रही।

    यह भी पढ़ें- Uunchai Weekend Collection: तीसरे दिन ही ऊंचाई के कलेक्शन में आया उछाल, वीकेंड पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़