Kriti Sanon ने किया खुलासा, स्टार किड्स को बेहतर भूमिकाएं मिलने से निराश थीं एक्ट्रेस
Kriti Sanon इन दिनों अपनी फिल्म क्रू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में हर कोई फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय की तारीफ कर रहा है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर कई बातें शेयर की हैं। साथ ही बताया है कि कैसे वह स्टार किड्स को मिली भूमिकाओं से निराश थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। इस मूवी में उनके साथ करीना कपूर खान और तब्बू भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं। दर्शक फिल्म में कृति के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर ही उनकी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
अब एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने अपने करियर पर खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें लगा कि स्टार किड्स को अपनी योग्यता साबित नहीं करने के बावजूद भी अवसर मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan ने खुद को बताया Diljit Girl Forever, 'क्रू' से फेवरेट है एक्ट्रेस का ये सीन
स्टार किड्स को मौके मिलते देख निराश थीं कृति
पिंकविला के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था, जब मैं कुछ ऐसा चाहती थी, जहां मैं एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी क्षमता को और अधिक दिखा सकूं, लेकिन उनके पास सिर्फ कुछ ही मौके थे। वहीं, नए चेहरे ज्यादातर फिल्मी बैकग्राउंड वाले लोग, जिन्हें कुछ नहीं करने के बावजूद भी भूमिकाएं मिल रही थी।
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं निराश हो रही थी, क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्या कर सकती हूं। हालांकि, तब मेरे पास ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं था। उस समय कुछ नए चेहरे भी आए थे, जिनमें से कुछ फिल्मी बैकग्राउंड से थे। उन्हें कुछ भी न करने के बाद भी मौके मिल रहे थे।
इसे लेकर मैं सोचती थी कि कैसे हो सकता है। तब एक ऐसा दौर था जब मुझे कुछ और चाहिए था। फिर मेरे पास 'मिमी' आई। मिमी मेरे पास तब आई जब मैं वास्तव में उस भूमिका के साथ न्याय करने के लिए तैयार थी।
क्रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' ने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह मूवी 86 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।