Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew Worldwide Collection: ग्लोबल लेवल पर 'क्रू' ने दिखाया जलवा, 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली होगी पांचवी फिल्म

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 05:45 PM (IST)

    राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी फिल्म क्रू को रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। ये मूवी टिकट विंडो पर अब तक अच्छा कलेक्शन करती आई है। फिल्म को हर ओर से प्यार मिल रहा है। क्रू ने कलेक्शन के मामले में डोमेस्टिक फ्रंट के साथ ही ग्लोबल लेवल पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है।

    Hero Image
    'क्रू' फिल्म से तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crew Worldwide Collection Day 8: वुमम सेंट्रिक फिल्म 'क्रू' अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के कारण लाइमलाइट में बनी हुई है। फिल्म ने कम टाइम में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। चाहे डोमेस्टिक फ्रंट हो या ग्लोबल लेवल प्लेटफॉर्म, 'क्रू' का करिश्मा हर जगह के टिकट विंडो पर देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन एयर होस्टेस की स्टोरी है 'क्रू'

    करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म एयर होस्टेस के स्ट्रगल को दिखाती है। फाइनेंस की दिक्कत से जूझ रहीं ये तीनों एक्ट्रेस अपनी-अपनी लाइफ को अच्छे से जीना चाहती हैं, लेकिन हर बार कटती सैलरी के कारण उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को मेंटेन करने में परेशानी होती है। 

    एयरलाइंस में होने वाली परेशानी को दिखाती इस फिल्म को उसके यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से पसंद किया जा रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। वहीं, ग्लोबल फ्रंट में यह मूवी 100 करोड़ की कमाई की तरफ बढ़ चुकी है। 

    'क्रू' पार करने वाली है यह आंकड़ा

    बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'क्रू' ने 8 दिनों में 94.58 करोड़ की कमाई कर डाली है। यानी रविवार तक यह मूवी 100 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर ले जाएगी। फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का बहुत फायदा मिला है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures)

    100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पांचवी फिल्म होगी 'क्रू'

    इस साल चार बड़ी फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं। 'फाइटर', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'आर्टिकल 370' और 'शैतान' के बाद 'क्रू' 2024 की पांचवीं फिल्म होगी, जो 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी।

    यह भी पढ़ें: 300 गाड़ियां...घना जंगल, 'Pushpa' ने यहां से शुरू किया था लाल चंदन का कारोबार, इसी जगह शूट हुआ था 'सामी सामी'