Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अदालत में गौतम और सौंदर्या के रिश्ते पर उठे सवाल, जब खुली पोल तो भड़क गईं गौहर खान, जानें क्यों

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 05:48 PM (IST)

    Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 इन दिनों इंट्रेस्टिंग मोड़ पर है। बीते दिनों गौतम की कैप्टेंसी पर कंटेस्टेंट्स ने नाराजगी जाहिर की। अब उनकी वही नाराजगी घर की अदालत में बाहर निकल रही। कंटेस्टेंट्स ने गौतम और सौंदर्या के रिलेशन पर सवाल खड़े किए हैं।

    Hero Image
    File Photo of Gautam Vij and Saundarya Sharma

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16: बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर होता है, जिसकी एक दूसरे से आंखें चार होती हैं। इस सीजन में गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के बीच प्यार के चर्चे हैं। हालांकि, घर के कंटेस्टेंट्स दोनों के बीच की बढ़ती दोस्ती को फेक बताते हैं। करण जौहर ने भी वीकेंड का वार में इनके रिश्ते को फेक बताया था। वहीं, इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें गौतम और सौंदर्या को कटघरे में खड़ा दिखाया गया है। दोनों के रिलेशन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंदर्या और गौतम के रिलेशन पर उठे सवाल

    प्रोमो के मुताबिक, अंकित गुप्ता और गोरी को जज बनाया गया है। निम्रित और एमसी स्टैन अपने-अपने मुवक्किल की वकालत कर रहे हैं। गौतम और सौंदर्या बिग बॉस की अदालत में खड़े हैं। एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स उनके रिलेशन को फेक बता रहे हैं। जब टीना भी उनके रिश्ते को गलत बताती हैं, तो सौंदर्या कहती हैं कि अगर वह दोनों झूठे हैं, तो शालीन और उनका रिश्ता क्या है? सौंदर्या ये भी कहती हैं कि हम एक दूसरे के प्यार के मोहताज नहीं हैं।

    गौहर खान ने किया रिएक्ट

    बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान इस सीजन के हर एपिसोड पर पैनी नजर रख रही हैं। प्रोमो में गौतम और सौंदर्या को कटघरे में खड़ा देख गौहर से रहा नहीं गया, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर बिग बॉस में हुई इस घटना पर हमला बोला है। गौहर खान ने कहा, 'बिग बॉस के इतिहास में आज तक किसी पर इस तरह पर्सनल अटैक नहीं किया गया। बिग बॉस के पूरे इतिहास में लोगों ने अपना नकली व्यक्तित्व दिखाया है। पर इस तरह किसी पर अटैक नहीं किया गया।'

    यह भी पढ़ें: Raj Kundra: यूजर ने पूछा आर्यन खान की तरह क्या आपको भी फंसाया गया? राज कुंद्रा ने बोले- मुझे तो...

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान से जुड़े वह विवाद, जिससे तबाही की कगार पर आ गया था करियर, यूं हासिल की जीत