Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raj Kundra: यूजर ने पूछा आर्यन खान की तरह क्या आपको भी फंसाया गया? राज कुंद्रा ने बोले- मुझे तो...

    Raj Kundra on Allegations Against Him शिल्पा शेट्टी के बिजनसमैन पति राज कुंद्रा पिछले एक साल से भी अधिक समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। एडल्ट फिल्में बनाने के आरोपों से जूझ रहे राज से एक यूजर ने इसका सच पूछा तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Shilpa Shetty Husband Raj Kundra

    नई दिल्ली, जेएनएन। Raj Kundra on Allegations Against Him: राज कुंद्रा पर जब से अश्लील फिल्में बनाने और कुछ एप्स पर उन कंटेंट की स्ट्रीमिंग का आरोप लगा है, तब से उनकी दुनिया ही पलट गई है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनकी आलोचना हुई। इन सबसे तंग आकर उन्होंने मीडिया से अपना इंटरएक्शन कम कर दिया। हालांकि, इस मामले को हुए एक साल से ऊपर हो गया है, लेकिन आज भी उन्हें इस बात के लिए ताने मारे जाते हैं। राज कुंद्रा ने अब तक ट्रोल्स की किसी भी बात का जवाब नहीं दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया से बना ली थी दूरी

    एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप लगने के बाद राज कुंद्रा को दो महीने तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। मुंबई के आर्थर रोड जेल से बेल मिलने के बाद वह अक्सर ही मीडिया से छिपते हुए नजर आए। सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम और ट्विटर) से भी दूरी बना ली। अब एक लंबे समय बाद वह वापस पहले की तरह इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी बात रख रहे हैं।

    (Photo Credit: Raj Kundra Twitter)

    यूजर ने पूछा- क्या यह थी कोई साजिश?

    ट्विटर पर आस्क राज (#AskRaj) इंटरएक्टिव सेशन में राज कुंद्रा ने खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं। उनसे शिल्पा के साथ उनका रिश्ता, पब्लिक प्लेस पर हमेशा मास्क से खुद का चेहरा ढकने की वजह, वगैरह कई सारी बातों के बारे में पूछा गया। लेकिन इन सबमें सबसे जरूरी सवाल था उन पर लगे आरोप से जुड़ा हुआ। एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह कैसे इस मामले में गिरफ्तार हो गए? क्या इसके लिए कुछ पैसे दिए गए थे या फिर यह उन्हें फंसाने की कोशिश थी, जैसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ किया गया?

    राज कुंद्रा ने बताया बहुत कुछ है इसमें शामिल

    यूजर के इस सवाल पर राज कुंद्रा ने खुद को बेकसूर बताते हुए यह खुलासा किया कि इस मामले में भ्रष्टाचार समेत कई बातें शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यह निश्चित कर सकता हूं कि कभी भी मैंने न तो अश्लीलता से जुड़ा कोई कंटेंट बनाया है न ही इसमें किसी भी रूप में मेरी भागीदारी रही है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    पूछे गए ये सवाल भी

    राज कुंद्रा से कुछ फनी सवाल भी पूछे गए। एक यूजर ने पूछा, 'मास्क के कितने स्टॉक हैं? कुछ नया है क्या?' तो किसी ने पूछा, 'क्या शिल्पा शेट्टी और आपकी शादी नाटक है?' राज कुंद्रा ने इन सबके मजेदार जवाब दिए। कितने मास्क है पूछे जाने पर कहा कि मेरे पास बहुत सारा स्टॉक है। वहीं, शिल्पा से शादी के सवाल पर यूजर को जवाब दिया कि प्यार कोई नाटक नहीं है। 22 नवंबर को हमारी 13वीं सालगिरह पर विश करना न भूलना।

    यह भी पढ़ें: Raj Kundra On Mask: हमेशा मास्क से चेहरा छिपाकर क्यों निकलते हैं राज कुंद्रा? पहली बार इस राज़ से उठाया पर्दा

    यह भी पढ़ें: Raj Kundra On Marriage:शिल्पा शेट्टी संग शादी है सर्फ दिखावा? ट्विटर पर उठे सवालों का राज कुंद्रा ने दिया जवाब