Kiara Siddharth Wedding: पूरी हुई कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी और संगीत सेरेमनी, रोशनी में डूबा सूर्यगढ़ पैलेस

Kiara Siddharth Wedding आखिरकार आज वो दिन आ ही गया। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी कियारा को अपनी दुल्हन बनाने जा रहे हैं। ये कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे। इस शादी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हो रही है।