Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra: इंटरनेशनल शोज में नजर आ चुके हैं बॉलीवुड के ये सितारे, कोई बना प्रेसीडेंट तो कोई खतरनाक जासूस

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 07:47 PM (IST)

    Bollywood Actors In International Shows प्रियंका चोपड़ा की स्पाइ एक्शन सीरीज सिटाडेल इसी महीने रिलीज हो रही है। इस सीरीज में प्रियंका जमकर एक्शन करते हुए नजर आएंगी। भारतीय कलाकारों का इंटरनेशनल शोज में काम करने का सिलसिला काफी पुराना है ओटीटी की शुरुआत से भी पहले।

    Hero Image
    Citadel Actor Priyanka Chopra and Other Bollywood Actors In International TV Shows. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा की अंतरराष्ट्रीय वेब सीरीज सिटाडेल 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस मेगा बजट सीरीज का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने किया है। सीरीज में प्रियंका के साथ अभिनेता रिचर्ड मैडन भी लीड रोल में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटाडेल एक स्पाइ सीरीज है, जिसमें प्रियंका और रिचर्ड जासूसों के किरदार में हैं। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से उड़ान भरकर हॉलीवुड पहुंच चुकीं प्रियंका की यह दूसरी इंटरनेशनल सीरीज है। 2015-2018 में आयी अमेरिकी वेब सीरीज क्वांटिकों में प्रियंका ने अलेक्स पैरिश नाम का मुख्य किरदार निभाया था। 

    सिटाडेल भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है। प्रियंका ने हाल ही में सीरीज का मुंबई में प्रमोशन शुरू किया, जिसमें रिचर्ड मैडन भी शामिल हुए।

    ईशान खट्टर- The Perfect Couple

    बीबीसी वन के शो अ सूटेबल ब्वॉय से ओटीटी डेब्यू करने वाले ईशान खट्टर अब नेटफ्लिक्स की सीरीज द परफेक्ट कपल में दिखायी देंगे। खास बात यह है कि इस सीरीज में ईशान, निकोल किडमैन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। शो में बिली होवले दूल्हे के किरदार में हैं। ईव ह्यूसन दुल्हन के रोल में हैं। निकोल, दूल्हे की मां और लीव श्राइवर दूल्हे के पिता के किरदार में हैं। ईशान दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड के रोल में हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

    फरहान अख्तर- Ms Marvel

    मारवल की सुपरहीरो सीरीज मिस मारवल में फरहान अख्तर स्पेशल एपीयरेंस में नजर आ चुके हैं। शो में उन्होंने वालिद नाम का किरदार निभाया था, जो सीक्रेट कल्ट रेड ड्रैगर का कराची स्थित सदस्य है। फरहान का यह इंटरनेशनल डेब्यू था। शो में मिस मारवल यानी कमला खान का किरदार इमान वेलानी ने निभाया था।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    शबाना आजमी- Capital

    अमेरिकी मिलिट्री साइंस फिक्शन सीरीज हेलो में वेटरन एक्ट्रेस शबाना आजमी ने नेवल इंटेलीजेंस की अधिकारी एडमिरल मारग्रेट पारनगोस्की का किरदार निभाया था। यह सीरीज 2022 में आयी थी। इससे पहले शबाना बीबीसी वन की सीरीज कैपिटल और नेक्स्ट ऑफ किन में नजर आयी थीं।  

    राहुल खन्ना- The Americans

    राहुल खन्ना बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच घूमते रहते हैं। हाल ही में लॉस्ट में नजर आये राहुल ने द अमेरिकंस सीरीज में पाकिस्तानी एजेंट का रोल निभाया था।

    अनिल कपूर- 24

    2010 में आयी अमेरिकन क्राइम सीरीज में अनिल कपूर ने एक काल्पनिक देश इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ कामिस्तान के प्रेसीडेंट उमर हसन का किरदार निभाया था। 

    कबीर बेदी- Sandokan

    कबीर बेदी उन भारतीय कलाकारों में शामिल हैं, जो सत्तर के दौर में ही अंतरराष्ट्रीय टीवी शोज से जुड़ गये थे। कबीर ने इटैलियन टीवी सीरीज सैंडोकन में भारतीय पाइरेट का किरदार निभाया था। यह सीरीज एमिलियो सलगारी के नॉवल पर आधारित थी। इस शो की सफलता ने कबीर बेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बना दिया था। दुनिया के सबसे अधिक देखे गये शोज में शामिल द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल में कबीर ने प्रिंस उमर का रोल निभाया था। 

    इरफान खान- In Treatment

    इरफान खान ने बॉलीवुड के अलावा अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी अपनी एक पहचान कायम की। फिल्मों के अलावा उन्होंने विदेशी शोज में भी काम किया था। अमेरिकन शो इन ट्रीटमेंट में वो नजर आये थे। इसके अलावा मिनी सीरीज टोक्यो ट्रायल का भी वो हिस्सा थे, जो दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनाया गया था। 

    अनुपम खेर- New Amsterdam

    अनुपम खेर हॉलीवुड फिल्मों के साथ शोज में भी किस्मत आजमाते रहे हैं। 2000 के शुरुआती सालों से ही अनुपम अमेरिकी शोज का हिस्सा रहे हैं। 2004 में आये मेडिकल ड्रामा ईआर और स्पाइ ड्राम स्पूक में अनुपम ने एक रोल प्ले किया था।

    इसके बाद अमेरिका के साइंस फिक्शन शो सेंस 8, कैनेडियन क्राइम कॉमेडी सीरीज द इंडियन डिटेक्टिव और मिस्टर विल्सन में अनुपम ने अहम भूमिकाएं निभायी थीं। 2018 से 2023 तक चलने वाली मेडिकल ड्रामा सीरीज न्यू एम्सटरडम में अनुपम ने डॉ. विजय कपूर का किरदार निभाया।