Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ishaan Khatter: ईशान खट्टर के हाथ लगी बड़ी वेब सीरीज, फेमस एक्ट्रेस निकोल किडमैन के साथ एक्टिंग करते आएंगे नजर

    Ishaan Khatter 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शान खट्टर ने कम समय में ही अपने करियर में लंबी छलांग लगा ली है। हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद अब एक्टर हॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ भी काम करते देखे जाएंगे।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 02 Apr 2023 07:53 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Ishaan Khatter and Nicole Kidman

    नई दिल्ली, जेएनएन। बी टाउन में लगभग चार साल पहले अपने करियर की शुरुआत करने वाले ईशान खट्टर ने कम समय में ही खुद की अलग पहचान बना ली है। ईशान भले ही शाहिद कपूर के छोटे भाई हैं, और ग्लैमर इंडस्ट्री से उनका पुराना नाता रहा है। मगर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने के बाद वह अपने लिए अलग तरह की ऑडियंस बना पाने में कामयाब रहे। यह उनके टैलेंट का ही कमाल है कि हिंदी फिल्मों का यह अभिनेता अब हॉलीवुड एक्टर्स के साथ भी काम करते नजर आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशान खट्टर को मिला निकोल किडमैन का साथ

    जी हां, यह बात 100 फीसदी सच है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। यह एक वेब सीरीज है, जिसकी स्टार कास्ट को ऑफिशियल कर दिया गया है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस निकोल किडमैन भी होंगी। यानी कि ईशान के लिए यह सोने पर सुहागा वाली बात हो गई। एक तो हॉलीवुड कलाकारों के साथ काम करने का मौका। दूसरा सीमा निकोल किडमैन के साथ काम करने का भी मौका।

    यह सीरीज ईलन हिल्डरब्रेंड के नॉवेल पर आधारित है जिसका टाइटल 'द परफेक्ट' कपल है। इससे पहले 'धड़क' अभिनेता ने 'डोंट लुक अप' में कैमियो किया था। अब यह पहली बार होगा जब वह हॉलीवुड एक्टर्स के साथ लीड रोल में नजर आएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

    यह होगा ईशान का रोल

    इस वेब सीरीज में ईशान खट्टर दूल्हे के बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले करते देखे जाएंगे। जबकि, दूल्हे का रोल बिली हॉवेल नाम के एक्टर प्ले करेंगे।

    कहां स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?

    'द परफेक्ट कपल' ओटीटी के फेमस प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। इस वेब सीरीज में डकोटा फैनिंग, मेघन फही और इसाबेल अदजानी भी नजर आएंगे।

    'द परफेक्ट कपल' के अलावा ईशान खट्टर की झोली में 'पिप्पा' फिल्म है। इस मूवी के डायरेक्टर राजा कृष्ण मेनन हैं। फिल्म में ईशान की लीडिंग लेडी मृणाल ठाकुर होंगी।