Chunky Panday: चंकी पांडे ने शेयर की एकता कपूर के साथ पुरानी फोटो, लिखी दिल छूने वाली बात
Chunky Panday चंकी पांडे हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 की सक्सेस पार्टी में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एकता कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है। बता दें कि आयुष्मान और अनन्या की फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। फिल्म की इस सफलता को देखते हुए बीते दिन मुंबई में इसकी सक्सेस की पार्टी रखी गई।
इस पार्टी में फिल्म के लीड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे। वहीं, अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे (Chunky Panday) और मां भावना पांडे के साथ पहुंचीं। फिल्म की सक्सेस पार्टी में कई छोटे और बड़े पर्दे के स्टार नजर आए।
अब हाल ही में, चंकी पांडे ने अपनी बेटी की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के बीच अपने इंस्टाग्राम पर एकता कपूर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एकता का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढे़ं: Chunky Panday ने बनाया 'पहला पास्ता' आर्ट, बेटी अनन्या पांडे ने 11 रुपए में लिया खरीद
एकता कपूर के साथ शेयर की फोटो
हाल ही में, चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एकता कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में चंकी नारंगी रंग की शर्ट और एकता ग्रे रंग के कैजुअल टॉप में नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर 'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस पार्टी की है। चंकी पांडे ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'द ओजी ड्रीम गर्ल'। इसके साथ ही उन्होंने स्टार आंखों वाला इमोजी और एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।
View this post on Instagram
सक्सेस पार्टी में नजर आए थे ये सितारे
'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस पार्टी में जितेंद्र, तुषार कपूर, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, मौनी रॉय और राकुलप्रीत जैसे कई अन्य सितारे भी आये थे। बता दें कि यह फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा जैसे कई कलाकार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।