Move to Jagran APP

Chunky Panday ने बनाया 'पहला पास्ता' आर्ट, बेटी अनन्या पांडे ने 11 रुपए में लिया खरीद

Chunky Pandey Ananya Panday Pasta Art अनन्या पांडे ने लास्ट पास्ता की तस्वीर शेयर की है। इसे उनके पिता अभिनेता चंकी पांडे ने बनाया है। इसे लेकर वे काफी उत्साहित है। उन्होंने इसे 11 रुपये में अनन्या पांडे को बेच दिया है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarPublished: Thu, 27 Apr 2023 08:59 PM (IST)Updated: Thu, 27 Apr 2023 08:59 PM (IST)
Chunky Pandey Ananya Panday Pasta Art, Chunky Pandey, Ananya Panday Pasta Art

नई दिल्ली, जेएनएन। Chunky Pandey Ananya Panday Pasta Art: अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता चंकी पांडे के द्वारा बनाई गई आर्ट वर्क की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने बाद में तस्वीर को अपने हाथ में लिया है और इसे फ्रेम करके भी लगाया है।  

अनन्या पांडे ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है

अनन्या पांडे ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें उनके पिता को पास्ता की तस्वीर बनाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फोटो को उन्होंने फ्रेम कर के दीवार पर लगाया है। अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने पहला पास्ता आर्ट खरीदा है। उनके पिता चंकी पांडे को पेपर पर पास्ता बनाते हुए देखा जा सकता है।

चंकी पांडे पास्ता के कटोरे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं  

एक तस्वीर में, चंकी पांडे पास्ता के कटोरे पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उसके जैसा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में, फोटो फ्रेम कर दीवार पर टंगी नजर आ रही है। चक्की पांडे इसे बहुत गर्व से दिखा रहे हैं। अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'पिताजी ने आज ड्राइंग पर हाथ आजमाया। यह पहला पार्ट है और हां मैंने खरीद लिया है।' उन्होंने यह भी बताया कि पिता को ₹11 दिए हैं। चंकी पांडे ने इस पर आखिरी पास्ता लिखा है। उन्होंने हाउसफुल फिल्म में इससे जुड़ा किरदार निभाया था।

चंकी पांडे ने कहा था, 'आखरी पास्ता का सीक्रेट हाउसफुल 1 में है'

चंकी पांडे ने इसके पहले इस भूमिका के बारे में बताते हुए कहा था, 'आखरी पास्ता का सीक्रेट हाउसफुल 1 में है। यह रोल साजिद खान खुद करना चाहते थे। इसके बाद वे मुझे एक पार्टी में मिले। उन्होंने कहा कि मेरे पास आपके लिए एक रोल है लोग चाहते हैं मैं करूं लेकिन मैं डायरेक्ट और एक्ट दोनों नहीं कर सकता। इसके चलते आखरी पास्ता का जन्म हुआ।'

अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था

अनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वह पति पत्नी और वो में भी नजर आई थी। उन्होंने खाली-पीली और गहराइयां में भी काम किया था। हाल ही में, वह लाइगर में नजर आई है। वह जल्द खो गए हम कहां में नजर आएंगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.