Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday: मेहंदी फंक्शन में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो अनन्या पांडे के इस लुक को करें ट्राई

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 05:39 PM (IST)

    Ananya Panday एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी कजिन सिस्टर के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए स्पॉट की गईं जहां वो अपनी मॉम भावना पांडे के साथ एक शानदार एथनिक आउटफिट में शानदार एंट्री करती नजर आईं। चलिए उनके लुक पर एक नजर डालते हैं।

    Hero Image
    Ananya Panday: मेहंदी फंक्शन में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो अनन्या पांडे के इस लुक को करें ट्राई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ananya Panday: अनन्या पांडे इन दिनों अपनी कजिन सिस्टर अलाना पांडे की शादी की रस्में एंडॉय करने में लगी हुई हैं। अलावा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड संग शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच बैचलरेट ब्रंच पार्टी के बाद मंगलवार को मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया, जो सोहेल खान के मुंबई स्थित आवास पर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोड़े को आशीर्वाद देने और उनकी समृद्धि और खुशी की कामना करने के लिए परिवार और दोस्त शामिल होते नजर आए। इसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी स्पॉट की गईं, जो अपनी मॉम भावना पांडे के साथ एक शानदार एथनिक आउटफिट में शानदार एंट्री करती नजर आईं। चलिए होने वाली ब्राइड्समेड्स के लुक पर नजर डालते हैं, ताकि फ्यूचर में आप भी अपने बीएफएफ या फिर घर की शादी में अनन्या की तरह कहर ढा सकें।

    अनन्या पांडे का लुक-

    एक्ट्रेस ने अलाना की मेहंदी सेरेमनी के लिए मिनिमल लेकिन सुपर स्टाइलिश लुक कैरी किया। फैशनिस्टा अनन्या ने इस दौरान न्यूड पीच कलर का स्टाइलिश और ग्लैमरस लहंगा चुना। अनन्या का लुक काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

    इस पेस्टल गुलाबी लहंगे को एक्ट्रेस ने स्लीक और मिनिमल स्लिप ब्लाउज के साथ पेयर किया। लहंगे पर सिल्वर थ्रेड से भारी कढ़ाई का काम किया गया है। एक्ट्रेस ने स्टाइलिश ब्लाउज को पेस्टल पिंक लॉन्ग और फ्लोई स्कर्ट के साथ पेयर किया, जिसकी मिनी प्लीट्स टखनों तक जाती हैं।

    एक्ट्रेस ने अपने लुक की कुछ झलकियां अपने इंस्टा हैंडल की स्टोरी पर साझा की हैं, जिसमें उनके लुक को पास से देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने बालों सेंटर पार्टिंग के साथ एक क्लीन पोनीटेल में स्टाइल किया है, जो निश्चित रूप से उन्हें मेंहदी फंक्शन एंजॉय करने के दौरान परेशान नहीं करेगी।

    मेकअप पर नजर डालें तो उन्होंने इसे कम से कम रखने की कोशिश की और पिंक आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, ब्लैक कोहल, मस्कारा, शार्प आईब्रो, ब्लश किए हुए गाल और पिंक लिपस्टिक के साथ अपना ब्राइड्समेड लुक पूरा किया।

    बता दें, अलाना अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैक्रे संग शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अलाना चिक्की पांडे और डिआना पांडे की बेटी हैं और अनन्या पांडे की चचेरी बहन हैं।