Chiranjeevi के जन्मदिन से पहले मेकर्स ने दिया सरप्राइज, टल गई फिल्म की रिलीज डेट
मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत तेलुगु फैंटेसी एक्शन ड्रामा विश्वम्भरने अपने टीजर रिलीज की घोषणा के बारे में अपडेट दिया है। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर शाम 6.06 बजे अनाउंस होगा। वशिष्ठ द्वारा निर्देशित और यूवी क्रिएशंस द्वारा समर्थित यह फिल्म दर्शकों के बीच पहले ही काफी उत्सुकता जगा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाले 22 अगस्त को मेगास्टार चिरंजीवी का जन्मदिन है। फैंस पहले से ही अपने मेगास्टार के बर्थडे के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब इससे कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म विश्वम्भर का टीजर रिलीज करके फैंस को बधाई दी है।
फिल्म रिलीज में होगी देरी
इंद्रा','शंकर दादा एमबीबीएस' और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने एक अनाउंसमेंट वीडियो के जरिए इसकी घोषणा की। हालांकि इसके साथ ही एक बुरी खबर भी बताई। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कुछ वजहों से देरी होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Ciranjeevi Hanuman: पूरी तरह AI से बनी पहली फिल्म का अनाउंसमेंट, Sacred Games डायरेक्टर ने की आलोचना
कब आएगा मूवी का टीजर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चिरंजीवी की टीम ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेता ने फिल्म के बारे में कुछ जरूरी अपडेट शेयर किए। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म 2026 की गर्मियों में बड़े पर्दे पर आएगी। हालांकि, फिल्म का आधिकारिक टीजर 21 अगस्त 2025 को शाम 6.06 बजे रिलीज किया जाएगा।
A MEGA BLAST ANNOUNCEMENT about #Vishwambhara from MEGASTAR @KChirutweets ❤️🔥
Let us celebrate the MEGA BIRTHDAY with #MEGABLASTTEASER out today at 6.06 PM 💥
MEGA MASS BEYOND UNIVERSE 💫 pic.twitter.com/dBkmRlXOzA
— Team Megastar (@MegaStaroffl) August 21, 2025
चिरंजीवी ने बताया किस वजह से हुई देरी?
चिरंजीवी ने यह भी बताया कि फिल्म रिलीज को इतना ज्यादा टाइम क्यों लग रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वम्भर का दूसरा हाफ ज्यादातर अत्याधुनिक वीएफएक्स पर आधारित है, जिसे सही रूप देने में ज्यादा समय लग रहा है।
वीडियो में एक्टर ने कहा,"यह देरी जानबूझकर की गई है। हम क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते। डिटेल्स और तस्वीरें एकदम सही होनी चाहिए क्योंकि यह कहानी इससे कम की हकदार नहीं है।"
मौनी रॉय का होगा कैमियो
अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म एक खूबसूरत कहानी की तरह है जो उन्हें चंदामामा की पुरानी कहानियों की याद दिलाती है। यह बच्चों और बड़ों, दोनों को पसंद आएगी जिनके अंदर अभी भी एक बच्चा है। उन्होंने समर्थकों से कहा कि उन्हें आज शाम 6:06 बजे उनकी ओर से जन्मदिन के तोहफे के तौर पर फिल्म देखने का विशेष मौका मिलेगा। चिरंजीवी के अलावा फिल्म में त्रिशा कृष्णन, आशिका रंगनाथ, कुणाल कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा मूवी में मौनी रॉय का एक स्पेशल सॉन्ग भी रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।